Rohit Sharma ने तोड़ा जयसूर्या का 22 बरस पुराना रिकॉर्ड, बतौर ओपनर बनाए 2442 रन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (00:54 IST)
कटक। टीम इंडिया (Team india) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक कैलेंडर वर्ष में बतौर ओपनर 2442 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच में हासिल करते हुए श्रीलंका के ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

सनथ जयसूर्या ने 1997 में सलामी बल्लेबाज के रूप में 2387 रन बनाकर कीर्तिमान बनाया था, जिसे रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में तोड़ डाला। इस मैच में रोहित ने अपने वनडे करियर का 43वां अर्धशतक ठोंका। वे 63 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित ने रविवार को जैसे ही 9 रन बनाए, वैसे ही जयसूर्या का रिकॉर्ड टूट गया। रोहित ने केएल राहुल (77) के साथ तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की।

रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने नाम के आगे 2442 रन लिखाए हैं। 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 93.66 के औसत से 556 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

रोहित शर्मा के नाम यह भी रिकॉर्ड : रोहित शर्मा के लिए वनडे के लिहाज से 2019 का साल यादगार रहा। वे भारत की तरफ से पिछले सालों (2013 से 2019) से एक साल में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले क्रिकेटर हैं। रोहित ने 2013 में 209 रन, 2014 में 264 रन, 2015 में 150 रन, 2016 में 171 रन, 2017 में 208 रन, 2018 में 162 रन। 2019 में 159 रनों की पारी खेली।

सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड : 2019 में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित के बल्ले से इस साल 78 छक्के निकले हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक : रोहित ने 2019 के विश्व कप में 9 पारियों में 5 शतक जड़े। वे इंग्लैंड में जून और जुलाई में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में 648 रन बनाने में सफल रहे। एक विश्व कप में 5 शतक लगाने वाले वे विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

अपनी गलतियों से सबक लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक T20I में उतरेगी भारतीय महिला टीम

श्रृंखला के बीच में संन्यास लेकर धोनी और कुंबले के क्लब में शामिल हुए अश्विन

पहले खो खो विश्वकप में मेजबान भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से

साइलैंसर भी हुआ अन्ना का मुरीद, कमिंस ने अश्विन को दिया यह तोहफा (Video)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने गुकेश को सम्मानित किया

अगला लेख