रोहित शर्मा बोले, बर्नआउट का बहाना नहीं चलेगा...

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (17:51 IST)
चेन्नई। भारत को घरेलू सत्र में 17 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के बाद से लगातार मैच खेलने हैं और उसका बेहद व्यस्त कार्यक्रम है, लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि बर्नआउट या व्यस्त कार्यक्रम का कोई बहाना नहीं चलेगा। 
 
रोहित ने यहां एक प्रोमोशनल कार्यक्रम के दौरान कहा कि टीम में रोटेशनल नीति को इसीलिए लागू किया गया था ताकि व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद खिलाड़ी पूरी तरह फिट रह सकें। हम सभी व्यस्त कार्यक्रमों के अभ्यस्त हैं। यह कोई अभी की बात नहीं है। यह पहले भी चल रहा था। 
 
भारत को सितंबर से दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ कुल 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं जिनमें 3 टेस्ट, 11 वनडे और 9 ट्वंटी-20 शामिल हैं। श्रीलंका सीरीज की समाप्ति के बाद भारत को जनवरी और फरवरी 2018 में 4 टेस्टों, 5 वनडे और 3 ट्वंटी-20 के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। भारत को 2018 में बाद में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे भी करने हैं।
 
रोहित ने कहा कि इस तरह का व्यस्त कार्यक्रम आधुनिक क्रिकेट का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह अपना ध्यान कैसे रखता है और खुद को कैसे फिट रख पाता है। 
 
उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा कि अपने शरीर का ध्यान किस तरह रखना है। हमारे पास डॉक्टर, फिजियो और प्रेरणा जैसे लोग हैं, जो हमारी जरूरतों का ख्याल रख सकते हैं और हमें सही कार्यक्रम दे सकते हैं। 
 
रोहित ने साथ ही कहा कि यही कारण है कि खिलाड़ियों को बराबर रोटेट किया जा रहा है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें वही खिलाड़ी मिले, जो शत-प्रतिशत से ज्यादा फिट हों। व्यस्त कार्यक्रम के मद्देनजर ही रोटेशन नीति रखी गई है। 
 
उन्होंने कहा कि मेरी नजर में क्रिकेटर का सीमित करियर है इसलिए हमें जितना समय मिले उसका फायदा उठा लेना चाहिए। बर्न आउट या व्यस्त कार्यक्रम का कोई बहाना नहीं चलेगा। हम जितना खेल सकते हैं उतना हमें खेलना चाहिए। 
 
उपकप्तान ने कहा कि अब यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह खुद को कैसे संभालता है और कार्यक्रम से खुद को कैसे अभ्यस्त रख पाता है। यदि मुझसे पूछा जाए तो मैं खेलने से किसी भी हालत में ब्रेक नहीं लूंगा। मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं। 
 
उल्लेखनीय है कि रोहित गत वर्ष जांघ की चोट के कारण भारत के व्यस्त घरेलू सत्र में ज्यादातर मैचों में नहीं खेल पाए थे जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी शामिल थी।
 
रोहित ने कहा कि मुझे डाइट से लेकर जो भी कार्यक्रम दिया जाता है, मैं उसका पालन करना पसंद करता हूं। यदि हम निर्धारित कार्यक्रम का पालन करें तो कोई परेशानी नहीं होगी। मैं खुद चोट के बाद वापसी कर रहा हूं और किसी तरह का विश्राम लेना पसंद नहीं करूंगा। मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख