रोहित शर्मा बोले, बर्नआउट का बहाना नहीं चलेगा...

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (17:51 IST)
चेन्नई। भारत को घरेलू सत्र में 17 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के बाद से लगातार मैच खेलने हैं और उसका बेहद व्यस्त कार्यक्रम है, लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि बर्नआउट या व्यस्त कार्यक्रम का कोई बहाना नहीं चलेगा। 
 
रोहित ने यहां एक प्रोमोशनल कार्यक्रम के दौरान कहा कि टीम में रोटेशनल नीति को इसीलिए लागू किया गया था ताकि व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद खिलाड़ी पूरी तरह फिट रह सकें। हम सभी व्यस्त कार्यक्रमों के अभ्यस्त हैं। यह कोई अभी की बात नहीं है। यह पहले भी चल रहा था। 
 
भारत को सितंबर से दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ कुल 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं जिनमें 3 टेस्ट, 11 वनडे और 9 ट्वंटी-20 शामिल हैं। श्रीलंका सीरीज की समाप्ति के बाद भारत को जनवरी और फरवरी 2018 में 4 टेस्टों, 5 वनडे और 3 ट्वंटी-20 के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। भारत को 2018 में बाद में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे भी करने हैं।
 
रोहित ने कहा कि इस तरह का व्यस्त कार्यक्रम आधुनिक क्रिकेट का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह अपना ध्यान कैसे रखता है और खुद को कैसे फिट रख पाता है। 
 
उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा कि अपने शरीर का ध्यान किस तरह रखना है। हमारे पास डॉक्टर, फिजियो और प्रेरणा जैसे लोग हैं, जो हमारी जरूरतों का ख्याल रख सकते हैं और हमें सही कार्यक्रम दे सकते हैं। 
 
रोहित ने साथ ही कहा कि यही कारण है कि खिलाड़ियों को बराबर रोटेट किया जा रहा है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें वही खिलाड़ी मिले, जो शत-प्रतिशत से ज्यादा फिट हों। व्यस्त कार्यक्रम के मद्देनजर ही रोटेशन नीति रखी गई है। 
 
उन्होंने कहा कि मेरी नजर में क्रिकेटर का सीमित करियर है इसलिए हमें जितना समय मिले उसका फायदा उठा लेना चाहिए। बर्न आउट या व्यस्त कार्यक्रम का कोई बहाना नहीं चलेगा। हम जितना खेल सकते हैं उतना हमें खेलना चाहिए। 
 
उपकप्तान ने कहा कि अब यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह खुद को कैसे संभालता है और कार्यक्रम से खुद को कैसे अभ्यस्त रख पाता है। यदि मुझसे पूछा जाए तो मैं खेलने से किसी भी हालत में ब्रेक नहीं लूंगा। मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं। 
 
उल्लेखनीय है कि रोहित गत वर्ष जांघ की चोट के कारण भारत के व्यस्त घरेलू सत्र में ज्यादातर मैचों में नहीं खेल पाए थे जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी शामिल थी।
 
रोहित ने कहा कि मुझे डाइट से लेकर जो भी कार्यक्रम दिया जाता है, मैं उसका पालन करना पसंद करता हूं। यदि हम निर्धारित कार्यक्रम का पालन करें तो कोई परेशानी नहीं होगी। मैं खुद चोट के बाद वापसी कर रहा हूं और किसी तरह का विश्राम लेना पसंद नहीं करूंगा। मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

Irani Cup: रहाणे करेंगे मुंबई की कप्तानी

Women T20I World Cup से पहले हरमनप्रीत टीम की तैयारी से खुश

भारतीय टीम एएफसी अंडर-20 एशिया कप क्वालीफायर्स में भाग लेने के लिए लाओस पहुंची

सरफराज, जुरेल, दयाल को ईरानी कप के लिए भारतीय टीम से रिलीज किए जाने की संभावना

दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंची भारतीय टीम, कल शुरू करेगी ग्रीन पार्क पर अभ्यास

अगला लेख