भारत ज्यादा कोशिश नहीं करना चाहता, बस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चीजें ठीक करना चाहता है

WD Sports Desk
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (13:57 IST)
Rohit Sharma India vs England ODI :  कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले भारतीय टीम कुछ खास हासिल करने की कोशिश नहीं करना चाहती लेकिन जितना हो सके सभी चीजें सही करना चाहेंगे जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में किया।
 
भारतीय टीम 249 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 221 रन के स्कोर से छह विकेट पर 235 रन पर पहुंच गई। एक छोटी सी बाधा को छोड़कर भारत ने लगभग सही प्रदर्शन किया और चार विकेट की जीत से श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की।

<

Rohit Sharma's lean run continues. #INDvENG pic.twitter.com/cFh2bEQXL7

— Cricbuzz (@cricbuzz) February 6, 2025 >
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘कुछ खास नहीं। कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर, मैं बस यही चाहता हूं कि हम यह सुनिश्चित करते रहें कि हम यथासंभव सही चीजें करते रहें। ऐसा कुछ खास नहीं है जिसे हम हासिल करने की कोशिश करना चाहते हैं। ’’
 
रोहित ने कहा। ‘‘हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और इस तरह की चीजों के मामले में हर संभव कोशिश करना चाहते हैं। इसलिए हम आज ऐसा करने में काफी हद तक सफल रहे। हालांकि मुझे लगा कि हमें अंत में वे विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे।’’

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में होने के बावजूद क्यों लिया अचानक मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास?

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा करते समय ऐसी चीजें हो सकती हैं। ’’
 
भारतीय कप्तान ने कहा कि वह भारत के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं क्योंकि टीम लगभग छह महीने के बाद एकदिवसीय मैच खेल रही थी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं क्योंकि हम सभी जानते थे कि हम इस प्रारूप में लंबे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम जल्द से जल्द फिर से एकजुट हों और समझें कि क्या करना है।’’
 
रोहित ने कहा, ‘‘यह थोड़ा लंबा प्रारूप है जहां आपके पास खेल में वापसी करने का समय होता है। जब चीजें आपसे थोड़ी दूर जाने लगती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूर होती रहेगी। आपको वापसी करने कोशिश करनी होती है और हमने ठीक यही किया। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘इसका श्रेय सभी गेंदबाजों को जाता है, सभी ने इस प्रदर्शन में अपना योगदान दिया और हमारे लिए इसे जारी रखना महत्वपूर्ण और जरूरी था। ’’

ALSO READ: जो मैं बोलता था उसका उल्टा करता था वीरू, सचिन ने राष्ट्रपति भवन में सुनाया एक मजेदार किस्सा

रोहित ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की तारीफ की जिन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 47 गेंद में 52 रन बनाए।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें मध्य में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहिए था। हम जानते हैं कि इंग्लैंड के कुछ स्पिनर हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे और हम चाहते थे कि बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज मैदान पर हो।’’
 
रोहित ने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में हमने देखा है कि अक्षर एक क्रिकेटर के तौर पर कितना बेहतर हुआ है, खासकर अपने बल्ले से और आज हमें यह फिर देखने को मिला। हम उस समय थोड़ा दबाव में थे, हमें एक साझेदारी की जरूरत थी और गिल और अक्षर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।’’

<

Axar Patel has immensely improved his batting in the last few years. Very useful cricketer. We just can't drop him. pic.twitter.com/W11rRfOulP

— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) February 6, 2025 >
मैच जीतने में 87 रन की अहम पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने कहा, ‘‘मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए इसमें थोड़ी बहुत संभावना थी। इसलिए विचार प्रक्रिया यह थी कि बहुत अधिक बैकफुट पर नहीं जाएं और कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट खेलें।’’
 
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस दौरे पर फिर से विकेट गंवाने पर निराशा जताई और कहा कि कुछ और रन उनकी टीम के लिए मददगार होते।
 
बटलर ने कहा, ‘‘हमने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की, लेकिन हमने विकेट गंवा दिए। अंत में विकेट जिस तरह का था, उसे देखते हुए 40-50 रन और उपयोगी हो सकते थे। ’’  (भाषा)


ALSO READ: बुमराह के बिना 35% चांस होंगे कम, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख