Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टी-20 और वनडे के बाद सफेद लिबास में भी कप्तान रोहित ने मनवाया लोहा, मिली लगातार 14वीं जीत

हमें फॉलो करें टी-20 और वनडे के बाद सफेद लिबास में भी कप्तान रोहित ने मनवाया लोहा, मिली लगातार 14वीं जीत
, सोमवार, 14 मार्च 2022 (22:30 IST)
क्रिकेट के सभी प्रारूपों (वनडे, टेस्ट, टी-20) भारत के नव नियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट मैच जीत को मिला कर बतौर कप्तान भारत को लगातार 14वीं जीत दिलाई।

बतौर कप्तान रोहित की पिछली पांच सीरीज पर नजर डालें तो हर सीरीज में भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम को क्लीन स्वीप किया। पिछले साल नवंबर-दिसंबर में रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी संभाली, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया। उसके बाद भारत ने फरवरी में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए वेस्ट इंडीज की मेजबानी की और दोनों ही श्रृंखलाओं को 3-0 से क्लीन स्वीप किया और अब श्रीलंका को टी-20 और टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारत ने टी-20 सीरीज को 3-0 और टेस्ट सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

उल्लेखनीय है कि रोहित टी-20 और वनडे मैचों में तो पहले भारत कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने पहली बार टेस्ट कप्तानी संभाली। उनकी टेस्ट कप्तानी की विशेषता की बात करें तो भारत ने श्रीलंका को दोनों ही टेस्ट मैचों में महज तीन दिन के अंदर बड़े अंतर से हरा दिया, जो बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धि है।

इन खिलाड़ियों की तारीफ की रोहित शर्मा ने

रोहित ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ यह अच्छा प्रदर्शन रहा और मैने निजी तौर पर और एक टीम के रूप में इसका पूरा मजा लिया। हम एक टीम के रूप में कुछ चीजें हासिल करना चाहते थे जो हमने की।’

व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ बतौर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा परिपक्व हुए हैं और वह निखरते जा रहे हैं। उनसे टीम को मजबूती मिली है और गेंदबाज के तौर पर भी उनमें सुधार आया है। वह चुस्त फील्डर भी हैं यानी पूरा पैकेज हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ श्रेयस ने टी20 श्रृंखला वाला फॉर्म जारी रखा । उसे पता था कि रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह लेने पर उसके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन उसने बखूबी निभाई।’’उन्होंने कहा ,‘‘ ऋषभ हर मैच में बेहतर कर रहा है। खासकर इन हालात में। उसके कुछ कैच और स्टम्पिंग से उसके आत्मविश्वास का पता चलता है।’’
webdunia

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सौ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी हम उसे गेंद देते हैं, वह मैच जिताने वाला प्रदर्शन करता है । अभी उसका लंबा कैरियर बचा है और हमें यकीन है कि वह ऐसा प्रदर्शन करता रहेगा। हम गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की आदत डाल रहे हैं । दर्शकों की मौजूदगी से यह और खास हो गया ।’’

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने शतक जमाया लेकिन उनकी टीम हार गई।उन्होंने कहा ,‘‘हम मैच जीतते तो मुझें खुशी होती । मुझे पता है कि हमारी टीम अच्छी है लेकिन हम अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके । गेंदबाजी में भी हमने काफी ढीली गेंदें डाली।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को कराची में 148 रनों पर समेटा, लेकिन नहीं दिया फॉलोऑन