ऐसा लग रहा था कि इससे ज्यादा नुकसान भारत को नहीं होगा लेकिन डी सिल्वा ने विराट कोहली को पगबाधा कर भारत की पारी संकट में डाल दी।पहले दिन चाय के समय भारत ने 30 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए।That will be Tea on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 93/4
— BCCI (@BCCI) March 12, 2022
Scorecard - https://t.co/loTQPg3SYl #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/bANiBiRJRK
फिर हालांकि विहारी और विराट ने पिछले मैच की तरह साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन एक और लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने 76 के स्कोर पर विहारी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद पार्ट टाइम स्पिनर धनंजय दी सिल्वा ने 86 के स्कोर पर विराट को पगबाधा आउट कर दिया। विराट ने दो चौकों की मदद से 48 गेंदों पर 23 रन बनाए, जबकि विहारी चार चौकाें के सहारे 81 गेंदों पर 31 रन बना कर आउट हुए।फिलहाल विकेटकीपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं और क्रमश: 16 और एक रन पर खेल रहे हैं।A special bond with the crowd at the M Chinnaswamy Stadium
— BCCI (@BCCI) March 12, 2022
The King in all his glory
Follow the match https://t.co/t74OLq7xoO #TeamIndia | #INDvSL | @imVkohli | @Paytm pic.twitter.com/1zXOoimNQe