Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsSL: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rohit Sharma
, शनिवार, 12 मार्च 2022 (13:37 IST)
कप्तान रोहित शर्मा ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मोहाली में भी रोहित शर्मा ने टॉस जीता था और श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हराया था।
भारतीय टीम में स्पिनर अक्षर पटेल की वापसी हुई है, उनको जयंत यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है। भारत में हुए इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में पिछले साल अक्षर का जलवा रहा था। श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव किए गए हैं। पथुम निसांका की जगह कुशल मेंडिल और लाहिरू कुमारा की जगह प्रवीण जयविक्रमा टीम में आए हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय दी सिल्वा, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसित एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय टीम ने 155 रनों से हराकर महिला विश्वकप में रोका वेस्टइंडीज का विजय रथ