Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

रोहित को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगी, लखनऊ के खिलाफ मैच से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rohit Sharma

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (20:30 IST)
LSGvsMIमुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि नेट (अभ्यास) सत्र के दौरान उनके घुटने में चोट लगाने के कारण दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए।

भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित इस आईपीएल सत्र में अब तक संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में शून्य, आठ और 13 रन बनाए हैं।

हार्दिक ने टॉस के समय कहा, ‘‘ रोहित को नेट्स (अभ्यास सत्र) में घुटने में चोट लग गयी थी और वह इस मैच बाहर है।’’भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बारे मे पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा, ‘‘ उनकी वापसी जल्द ही होनी चाहिये।’’

बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी।इस बीच, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए अपने 100वें मैच के लिए एक विशेष जर्सी मिली।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब और राजस्थान के मुकाबले में जायसवाल की फॉर्म पर रहेगी निगाह