Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंगूठे में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे कप्तान रोहित शर्मा

हमें फॉलो करें अंगूठे में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे कप्तान रोहित शर्मा
, सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (17:55 IST)
मुंबई: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बंगलादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। क्रिकबज़ वेबसाइट ने सोमवार को यह जानकारी दी।क्रिकबज़ ने कहा कि रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल टीम की अगुवाई करना जारी रखेंगे। रोहित को बंगलादेश दौरे पर दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी जो अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है।

क्रिकबज़ ने कहा कि रोहित बल्लेबाजी करने के लिये फिट हैं, लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगने की आशंका थी। भारत को बंगलादेश दौरे के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है, इसलिये बीसीसीआई ने फिलहाल रोहित के अंगूठे को खतरे में डालना उचित नहीं समझा।

गौरतलब है कि राहुल ने पहले टेस्ट के बाद रोहित की उपलब्धता पर कहा था,“ रोहित टीम में शामिल होंगे या नहीं, यह हमें एक या दो दिन में पता चल जायेगा। मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं। ”पहला टेस्ट 188 रन से जीतने के बाद भारतीय टीम सोमवार को चटगांव से ढाका पहुंच चुकी है। दो दिन के अभ्यास के बाद भारत और बंगलादेश गुरुवार से दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगे।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1966 के बाद विश्वकप में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने एमबाप्पे, अकेले लड़े अर्जेंटीना से