मुंबई। कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज़ में 3-0 की क्लीन स्वीप के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया है, लेकिन साथ ही माना कि दक्षिण अफ्रीका में अब भारतीय टीम को बिलकुल अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा। भारतीय टीम नए वर्ष 2018 के पहले सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी, जहां कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम सीरीज के लिए उतरेगी।
विराट की शादी के कारण अनुपस्थिति में रोहित ने वन-डे और ट्वेंटी-20 की कप्तानी संभाली थी और 2-1 तथा क्रमश: 3-0 से टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका का दौरा रविवार को हुए आखिरी ट्वेंटी-20 के साथ ही संपन्न हो गया, जिसमें उसे पांच विकेट से शिकस्त मिली थी। इससे पहले विराट के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज में उसे 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज़ में मेहमान टीम एकमात्र वन-डे ही जीत पाई थी।
दक्षिण अफ्रीका की कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाली चुनौतीपूर्ण सीरीज़ को लेकर सलामी बल्लेबाज़ ने कहा कि मैं अफ्रीका दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह बिल्कुल ही अलग चुनौती होने वाली है इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि हमारा घरेलू सत्र भी आसान नहीं रहा क्योंकि किसी भी टीम को हराना आसान नहीं होता है। हमें कई बार चुनौती दी गई और हमने वापसी भी की।
हम वहां भी ऐसा करेंगे। रोहित ने अपनी सफल कप्तानी के बाद राहत की सांस भी ली और मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को इस जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं जैसे हमने वन-डे और फिर ट्वेंटी-20 सीरीज़ को खेला। मुझे लगता है कि बिना टीम प्रयास के संभव ही नहीं था। हमारी टीम के हर खिलाड़ी में काम को लेकर बहुत सम्मान है। सभी ने अपना होमवर्क भी बढ़िया से किया था।
कार्यवाहक कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया उससे साफ है कि वे हर मौके के लिए तैयार रहते हैं। कई खिलाड़ी तो टीम में पहली या दूसरी बार ही खेल रहे हैं लेकिन इनके खेल को देखकर ऐसा नहीं लगता है। यह हमारा और टीम प्रबंधन का काम है कि इन खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करे। उन्होंने मैच को लेकर कहा कि हम इस मैच में सात बल्लेबाज़ों के साथ उतरे थे, साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी अच्छे बल्लेबाज़ हैं तो हमने इसी क्रम के साथ जाने का फैसला किया। हमने दौरे की शुरुआत में ही इसकी चर्चा की थी कि हम छह बल्लेबाज़ों और एक ऑलराउंडर के साथ उतरेंगे। (वार्ता)