हार के बाद रोहित शर्मा ने इनके सर फोड़ा ठीकरा

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (14:13 IST)
IND vs SA 1st Test : भारत के कप्तान रोहित शर्मा को यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने में सक्षम नहीं थी और उन्होंने पहले टेस्ट में पारी और 32 रन की शर्मनाक हार के लिए सामूहिक प्रयास की कमी को जिम्मेदार ठहराया।
 
भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से लचर प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 108.4 ओवर में 408 रन बनाने देने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 34.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। मेहमान टीम ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे।
<

Rohit Sharma said "We won the series in Australia, drew a series in England, there our batters stepped up, so it's not like we don't know how to bat overseas - this type of performance happens, at times the opposition will play better & win games". [Press] pic.twitter.com/efwBUCyayA

— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2023 >
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘हम जीत के हकदार नहीं थे। (टॉस हारकर) बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद KL Rahul ने हमें उस स्कोर तक पहुंचाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर हम गेंद के साथ परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके और फिर आज भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से योगदान देना होगा और हमने ऐसा नहीं किया। साथी खिलाड़ी पहले भी यहां खेल चुके हैं और हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। हर किसी की अपनी योजना है।’’
 
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाजों को चुनौती मिली और हम अच्छी तरह से सामंजस्य नहीं बैठा पाए। यह बाउंड्री से रन बनाने वाला मैदान है, हमने उन्हें कई बाउंड्री लगाते हुए देखा लेकिन हमें प्रतिद्वंद्वी और उनकी ताकत को भी समझने की जरूरत है। हमने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, यही कारण है कि हम यहां खड़े हैं।’’
<

Rohit Sharma said "Virat Kohli batted brilliantly in the 2nd innings but if we need to win, we need collective performance". pic.twitter.com/uL6Gz5MSpF

— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2023 >
मैच तीन दिन के अंदर समाप्त होने से रोहित को काफी सकारात्मक चीजें नजर नहीं आती। उन्होंने कहा, ‘‘तीन दिन के भीतर मैच खत्म करने से बहुत अधिकका सरात्मक चीजें नहीं हैं लेकिन राहुल ने दिखाया कि हमें इस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है। राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया था।(भाषा)
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ को बताया 'God Gifted', कहा, अनुशासन से रहे तो छू सकते हैं आसमान

गौतम गंभीर का करियर खत्म करने वाले पाक के सबसे लंबे गेंदबाज ने लिया संन्यास

विश्व चैंपियन गुकेश का चेन्नई पहुंचने पर भव्य स्वागत (Video)

नीता अंबानी ने कमलिनी, नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता और अक्षिता माहेश्वरी का मुंबई इंडियन्स में किया स्वागत

गाबा में बारिश टीम इंडिया को बचा रही है या फंसा रही है?