Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शुभमन गिल के पास है विराट-रोहित का दिया ब्लूप्रिंट, इंग्लैंड सीरीज से पहले BCCI ने जारी किया VIDEO

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rohit Sharma Shubhman Gill

WD Sports Desk

, सोमवार, 26 मई 2025 (10:24 IST)
भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी शैली ‘बहुत अलग-अलग’ थी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ विदेशों में टेस्ट सीरीज जीतने का ‘ब्लूप्रिंट’ (खाका) दिया है। गिल को शनिवार को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया। इस 25 साल के खिलाड़ी के सामने पहली चुनौती इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इस दौरे पर टीम को कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों का साथ नहीं मिलेगा।
 
गिल ने बीसीसीआई से जारी वीडियो में कहा, ‘‘रोहित भाई, विराट भाई और अश्विन भाई जैसे खिलाड़ियों ने हमें एक ब्लूप्रिंट दिया है कि विदेशों का दौरा कैसे किया जाए। मैच और सीरीज कैसे जीती जाए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हां, प्रदर्शन करना और योजनाओं को मैदान में उतारना एक अलग बात है। हमारे पास इसका ब्लूप्रिंट है, इसलिए हम जानते हैं कि विदेशों का दौरा कैसे करना है और मैच तथा सीरीज में कैसे सफल होना है।’’
 
गिल ने कहा कि कोहली और रोहित की नेतृत्व शैली काफी अलग थी लेकिन दोनों में कई समानता भी थी।


उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं बच्चा था तभी से मैं भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से प्रेरित होता था। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे विराट भाई या रोहित भाई जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों का नेतृत्व करने के तरीके में काफी अंतर था। यह देखना काफी प्रेरणादायी था कि दोनों का एक ही लक्ष्य था। आप एक कप्तान के रूप में जीतना चाहते हैं और आपकी शैली अलग-अलग हो सकती है। वे दोनों बहुत अलग होते हुए भी कई मामलों में एक जैसे थे।
 
गिल ने कहा, ‘‘विराट भाई हमेशा बहुत आक्रामक रहते थे। वह जिम्मेदारी लेकर से नेतृत्व करना और जुनून के साथ खेलना चाहते थे। यही उनकी पहचान थी। रोहित भाई भी आक्रामक थे लेकिन यह उनके हाव-भाव में नहीं दिखता था। वह मैदान पर हमेशा आक्रामक सोच रखते थे।’’

webdunia

 

गिल ने कहा, ‘‘रोहित भाई बहुत शांत और रणनीतिक रूप से हमेशा सजग और मौजूदा समय में रहते हैं। वह खिलाड़ियों से संवाद करने में बहुत अच्छे हैं और बताते हैं कि उन्हें अपने खिलाड़ियों से क्या चाहिए। ये वे गुण हैं, जो मैंने उनसे सीखे हैं।’’

webdunia

 
अक्सर कप्तानी का बोझ बल्लेबाजी पर पड़ता है, लेकिन गिल ने कहा कि उनका दृष्टिकोण दोनों को अलग रखना होगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘एक चीज जो मैंने सीखी वह यह थी कि अगर मैं बल्लेबाज हूं और बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो मैं कप्तान के रूप में नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में निर्णय लेने में सक्षम होना चाहता हूं।’’
 
गिल ने कहा कि टेस्ट कप्तान नियुक्त किया जाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह थोड़ा बहुत बड़ी बात है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई युवा खिलाड़ी क्रिकेट खेलना शुरू करता है, तो वह भारत के लिए खेलना चाहता है और सिर्फ भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहता, बल्कि लंबे समय तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है और जैसा कि आपने कहा यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इस रोमांचक अवसर का इंतजार कर रहा हूं और मुझे लगता है कि इंग्लैंड में आगामी श्रृंखला बहुत रोमांचक होने वाली है।’’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 साल बाद हैदराबाद ने जीता कोलकाता से मैच, 110 रनों से हराया