टेलर का रिकॉर्ड शतक, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

Webdunia
बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (14:46 IST)
क्राइस्टचर्च। रोस टेलर के रिकॉर्ड शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 6 रनों से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। टेलर ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया।
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम ड्वेन प्रिटोरियस (50) के 26 गेंद पर जड़े अर्द्धशतक की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन 9 विकेट पर 283 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका का लगातार 12 जीत का क्रम भी टूट गया।
 
टेलर ने पारी की अंतिम गेंद पर चौके के साथ शतक जड़ा। उन्होंने 17वें शतक के साथ न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 16 शतक के नाथन एस्टल के रिकॉर्ड को तोड़ा। पारी के दौरान 6,000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने टेलर ने कप्तान केन विलियम्सन (69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े जबकि ऑलराउंडर जिमी नीशाम (नाबाद 71) के साथ 5वें विकेट के लिए 123 रनों की अटूट साझेदारी की। टेलर ने 110 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके मारे।
 
दक्षिण अफ्रीका की ओर से प्रिटोरियस के अलावा क्विंटन डिकॉक (57) और एबी डिविलियर्स (45) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। मेहमान टीम एक समय 214 रनों पर 8 विकेट गंवाने के बाद लक्ष्य के आसपास पहुंचती भी नहीं दिख रही थी लेकिन प्रिटोरियस ने न्यूजीलैंड की धड़कनें बढ़ा दीं। उन्हें मेजबान टीम के खराब क्षेत्ररक्षण और दिशाहीन गेंदबाजी का फायदा भी मिला। ट्रेंट बोल्ट ने 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर प्रिटोरियस को बोल्ड किया।
 
दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे लेकिन एंडिले फेहलुकवायो (नाबाद 29) अंतिम 2 गेंद पर चौकों के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए। बोल्ट ने 63 रन देकर 3 जबकि मिशेल सेंटनर ने 46 रन देकर 2 विकेट चटकाए। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख