बेंगलुरु ने पंजाब को 10 विकेट से रौंदा, विराट कोहली ने ठोंके आईपीएल में 500 से ज्यादा रन

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2018 (23:11 IST)
इंदौर। उमेश यादव की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद तूफानी बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंदकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।
 
उमेश ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल (2 ओवरों में 6 रन पर 1 विकेट), कोलिन डि ग्रैंडहोम (2 ओवरों में 8 रन पर 1 विकेट), मोहम्मद सिराज (3 ओवरों में 17 रन पर 1 विकेट) और मोईन अली (2.1 ओवरों में 13 रन पर 1 विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी की जिससे पंजाब की टीम 15.1 ओवरों में ही 88 रन पर सिमट गई, जो आईपीएल 2018 में किसी टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम 87 रन पर आल आउट हो गई थी।

आरसीबी ने इसके जवाब में कप्तान विराट कोहली (28 गेंदों में नाबाद 48, 4 चौके, 2 छक्के) और पार्थिव पटेल (22 गेंदों में नाबाद 40, 7 चौके) के बीच पहले विकेट की 92 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत 71 गेंद शेष रहते बिना विकेट गंवाए 92 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की। यह गेंद शेष रहते आईपीएल इतिहास की चौथे सबसे बड़ी जबकि आरसीबी की सबसे बड़ी जीत है। आरसीबी ने इससे पहले अप्रैल 2015 को दिल्ली डेयरडेविल्स को 57 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हराया था।
 
पंजाब का कोई बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। टीम की ओर से आरोन फिंच ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (21) और क्रिस गेल (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। पंजाब के 3 बल्लेबाज रन आउट भी हुए।
 
इस जीत से आरसीबी के 12 मैचों में 5 जीत से 10 अंक हो गए हैं। पिछले 6 मैचों में 5वीं हार के बार किंग्स इलेवन की टीम के 12 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को कप्तान कोहली और पार्थिव की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पार्थिव ने रविचन्द्रन अश्विन के पहले ओवरों में चौके के बाद एंड्रयू टाई पर भी लगातार 2 चौके मारे।
 
कोहली ने अंकित राजपूत का स्वागत छक्के और 2 चौकों के साथ किया लेकिन इसी ओवर में मिड ऑफ पर उनका कैच भी छूटा। पार्थिव ने मोहित शर्मा पर 3 चौकों के साथ 5वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। कोहली ने टाई की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा जिससे टीम ने पॉवर प्ले में बिना विकेट गंवाए 66 रन जोड़े।
 
टीम को पॉवर प्ले के बाद बाकी बचे 14 ओवरों में जीत के लिए सिर्फ 23 रनों की जरूरत थी और उसे यह रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई। कोहली अपनी इस पारी के दौरान मौजूदा सत्र में 500 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। वे आईपीएल के किसी सत्र में 5वीं बार 500 या इससे अधिक बनाने में सफल रहे, जो नया रिकॉर्ड है।
 
इससे पहले कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उमेश ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उमेश के पहले ओवरों में ही गेल भाग्यशाली रहे, जब विकेटकीपर पार्थिव पटेल उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। राहुल ने उमेश और टिम साउथी पर छक्के जड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 3 ओवरों में 14 रन ही बना सकी।
 
गेल ने चौथे ओवर में साउथी पर 3 चौकों के साथ तेवर दिखाए। राहुल ने उमेश पर 1 और छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बाउंड्री में डि ग्रैंडहोम ने उनका शानदार कैच लपका। उन्होंने 15 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। गेल भी इसी ओवर में उमेश की गेंद को हवा में लहराकर मिडविकेट बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर 2 विकेट पर 41 रन हो गया। गेल ने 14 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली।
 
सिराज ने करुण नायर को अगले ओवर में स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराकर पंजाब को तीसरा झटका दिया। पंजाब की टीम ने पॉवर प्ले में 3 विकेट पर 47 रन बनाए। अगले ओवर में युजवेंद्र चहल ने सीधी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस (2) को बोल्ड करके पंजाब का स्कोर 4 विकेट पर 50 रन किया। पंजाब की टीम ने इस बीच 15 गेंदों में 9 रन जोड़कर 4 विकेट गंवाए।
 
आरोन फिंच ने सिराज पर छक्का जड़ा लेकिन डि ग्रैंडहोम ने मयंक अग्रवाल (2) को विकेट के पीछे कैच करा दिया। फिंच ने मोईन अली का स्वागत छक्के के साथ किया लेकिन इसी ओवर में कोहली को कैच दे बैठे। अगली गेंद पर कप्तान रविचन्द्रन अश्विन भी रन आउट हो गए।
 
उमेश ने एंड्रयू टाई (0) को विकेटकीपर पार्थिव के हाथों कैच कराकर टीम का स्कोर 8 विकेट पर 79 किया। मोहित शर्मा (3) और अंकित राजपूत (1) के रन आउट होने के साथ पंजाब की पारी का अंत हुआ। टीम ने अंतिम 5 विकेट सिर्फ 10 रन जोड़कर गंवाए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट

हरियाणा की युवा निशानेबाज सुरुचि ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीते

अगला लेख