WTC फाइनल के लिए ऐसा होगा फॉलोऑन नियम, ICC ने दिया स्पष्टीकरण

Webdunia
सोमवार, 7 जून 2021 (17:41 IST)
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन बारिश के कारण खेल प्रभावित होता है तो फॉलो-ऑन नियम नहीं बदलेगा, जो आमतौर पर अन्य टेस्ट मैचों में होता। आईसीसी ने इंग्लैंड के साउथम्पटन में 18 से 23 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जोड़े गए अतिरिक्त दिन के मद्देनजर यह स्पष्टीकरण दिया है।
 
सामान्य मामलों में फॉलोऑन आईसीसी नियमों के अनुच्छेद 14.1.1 तहत दिया जाता है। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 रनों की बढ़त मिलने के बाद विपक्षी टीम को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुला सकती है। मैच के दिनों की संख्या कम होने पर रनों की संख्या भी कम हो जाती है। तीन या चार दिनों के मैच में 150 रन, दो दिन के मैच में 100 रन और एक दिन के मैच में 75 रन की लीड फॉलोऑन के मान्य होती है।
 
वहीं अगर मैच के पहले और दूसरे दिन का खेल नहीं होता है, तो अनुच्छेद 14.1 खेल की शुरुआत से शेष दिनों (निर्धारित रिजर्व डे सहित) के अनुसार लागू होगा। जिस दिन पहली बार खेल शुरू होता है उसे पूरे दिन के रूप में गिना जाता है, भले ही खेल शुरू होने का समय कुछ भी हो। पहला ओवर शुरू होने के बाद ही प्ले डे काउंट हो जाएगा।
 
आईसीसी ने इस बारे में कहा है कि अगर पहले और दूसरे दिन का खेल नहीं होता है तो पहली पारी में 200 रनों की बढ़त केवल 150 रन तक कर दी जाएगी। आम तौर पर ऐसा तब होता है जब केवल पहले दिन का खेल नहीं हो पाता है, लेकिन रिजर्व डे होने पर पहले दिन का खेल खराब होने के बावजूद 200 रन की ही लीड मान्य होगी।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख