18 करोड़ रुपए में रीटेन किए गए ऋतुराज गायकवाड़ बना पाए सिर्फ 122 रन

IPL 2025 में फ्लॉप हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़

WD Sports Desk
गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (20:00 IST)
ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेष मैचों से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीकेएस) को रिकॉर्ड पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी को गुरुवार शाम को टीम का फिर से कप्तान बनाया गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच से पहले मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी को टीम का कप्तान बनाये जाने की घोषणा की। धोनी दो साल के अंतराल के बाद सीएसके टीम की कमान संभालेंगे। मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को पिछले मैच में चोट लगने के कारण वे आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।

धोनी एक महत्वपूर्ण चरण में कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं, क्योंकि मौजूदा आईपीएल के सत्र में सीएसके अपने पांच में से चार मैच हार चुकी हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को बनाए रखने के लिए उन्हें आने वाले मैचों में सुधार की जरूरत है।

आईपीएल 2025 के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को रीटेन करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने संयुक्त सर्वाधिक 18 करोड़ रुपए खर्च करे थे लेकिन यह सत्र उनके लिए काफी निराशाजनक रहा। कुल 5 मैचों में उन्होंने 122 रन बनाए जिसमें से 63 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा जो राजस्थान के खिलाफ आया। वहीं पहले मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली थी।शुरुआत में कुल 20 लाख की राशी में चेन्नई सुपर किंग्स में साल 2020 सत्र की नीलामी में जुड़े ऋतुराज गायकवाड़ ने पांचो सत्र इस ही टीम के लिए खेली।

IPL 2021 में ऑरेंज कैप जीते थे ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए थे। इसमें 4 अर्धशतक और राजस्थान के खिलाफ लगाया गया विस्फोटक शतक (101) शामिल था। इस सत्र में उन्होंने कुल 64 चौके और 23 छक्के लगाए थे। पारी को तेज गति देने का काम गायकवाड़ को सौंपा गया जो उन्होंने बखूबी निभाया था। फाइनल मैच में उन्होंने केएल राहुल से औरेंज कैप छीन ली थी।IPL 2023 में  रूतुराज ने 16 मैचों में 147 . 50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाये थे।

ALSO READ: CSK फैंस के लिए बड़ी खबर, ऋतुराज IPL 2025 से बाहर, धोनी करेंगे पुरे सीजन कप्तानी

आईपीएल करियर- भारत के लिये छह वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके रूतुराज 2020 में सीएसके से जुड़े थे और पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम के लिये 71 मैच खेल चुके हैं।। कुल करियर की बात करें तो उन्होंने 71 मैचों में 40 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट के साथ 2502 रन बनाए हैं। इसमें 20 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख