केसीए ने बीसीसीआई को श्रीसंत पर फैसला करने को कहा

Webdunia
बुधवार, 9 अगस्त 2017 (20:18 IST)
कोच्चि। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर एस श्रीसंत की तैयारी पर फैसला करने और निर्देश देने को कहा। केसीए ने कहा है कि इस क्रिकेटर ने उन्हें सूचित किया है कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर तैयार हैं।
 
केरल उच्च न्यायालय ने हाल में 2013 आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण को लेकर श्रीसंत पर लगा बीसीसीआई को आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था, जिसके बाद केसीए ने यह कदम उठाया है। केसीए ने कहा है कि इस क्रिकेटर ने उन्हें सूचित किया है कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर तैयार हैं।
 
केसीएल ने कहा, घरेलू सत्र शुरू होने वाला है और ऐसे में केसीए भी उसकी मदद करना चाहता है और उसे सत्र पूर्व तैयारी शिविर और चयन ट्रायल में जल्द से जल्द ट्रेनिंग/अभ्यास का मौका देना चाहता है जो प्रशासकों की समिति/बीसीसीआई से स्वीकृति पर निर्भर करेगा। 
 
केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को श्रीसंत पर लगा बीसीसीआई का आजीवन प्रतिबंध हटाने हुए कहा था कि मैच फिक्सिंग में उनके शामिल होने का कोई ठोस सबूत नहीं है। न्यायमूर्ति ए मोहम्मद मुश्ताक ने साथ ही बीसीसीआई द्वारा श्रीसंत के खिलाफ शुरू की गई सभी कार्रवाई पर भी रोक लगा दी थी।
 
श्रीसंत ने कहा था कि उन्होंने क्रिकेट दोबारा खेलने के लिए तैयारी शुरू कर दी है और उनका लक्ष्य केरल क्रिकेट टीम में जगह बनाना है। केसीए ने कहा है कि राज्य क्रिकेट में दोबारा खेलने की श्रीसंत की कोशिश पर सकारात्मक फैसला करेगा। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख