पर्थ की पिच किसी भी तरह से औसत नहीं थी : तेंदुलकर

Webdunia
रविवार, 23 दिसंबर 2018 (22:34 IST)
नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी पर्थ स्टेडियम की पिच को औसत रेटिंग देने की कड़ी आलोचना की और कहा कि केवल इस तरह के विकेटों से ही टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवित किया जा सकता है। आईसीसी ने ऑप्टस स्टेडियम की पिच को औसत करार दिया था, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था।
 
 
तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा कि पिचें बेहद अहम भूमिका निभाती हैं, विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में। टेस्ट क्रिकेट को फिर से स्थापित करने और इसे रोमांचक बनाने के लिए हमें पर्थ जैसी अधिक पिचों की जरूरत है, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के कौशल की असल परीक्षा होती है और यह पिच किसी भी तरह से औसत नहीं थी।
 
मैच रैफरी रंजन मदुगले ने इस पिच को औसत करार दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 146 रनों से हराकर 4 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई थी। शेन वार्न, मिशेल जॉनसन और माइकल वान जैसे दिग्गजों ने भी आईसीसी के फैसले की आलोचना की।
 
वार्न ने ट्वीट किया कि किसी को इस कठोर फैसले के लिए जवाबदेह होना होगा और सभी को यह जानने की जरूरत है कि वह कौन है, क्योंकि वे गलत हैं। यह क्रिकेट के लिए बेहतरीन पिच थी तथा इसमें गेंद और बल्ले के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। अच्छे खिलाड़ियों ने रन बनाए और बाकी को संघर्ष करना पड़ा। बकवास! ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी आईसीसी के फैसले को कड़ा बताया।
 
स्टार्क ने कहा कि क्रिकेट प्रशंसक के रूप में यह थोड़ा निराशाजनक है कि पर्थ पिच को औसत रेटिंग दी गई। मुझे लगता है कि यह गेंद और बल्ले के बीच शानदार जंग थी, जो टेस्ट क्रिकेट में आप देखना चाहते हैं। उदाहरण के लिए पिछले साल एमसीजी में खेलना काफी नीरस था और पिच ने कुछ नहीं किया। आप गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला चाहते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखेगा और पर्थ की तरह लोगों को मैदान में खींचकर लाएगा। वहां शानदार संघर्ष था और मुझे लगता है कि वह बेहतरीन पिच थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख