Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी के सुपर ओवर नियम में बदलाव का समर्थन किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी के सुपर ओवर नियम में बदलाव का समर्थन किया
, बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (18:10 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में नाकआउट चरण में फैसला बाउंड्री की गिनती के आधार पर करने के नियम को खत्म करने के आईसीसी के फैसले का स्वागत किया है। 
 
आईसीसी ने सोमवार को सुपर ओवर के नियम में बदलाव करने का फैसला किया। जुलाई में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को बाउंड्री की गिनती के आधार पर न्यूजीलैंड पर विजयी घोषित करने के फैसले का काफी विरोध हुआ था। 
 
दुबई में बोर्ड की बैठक के बाद आईसीसी ने फैसला किया कि भविष्य में वैश्विक टूर्नामेंटों में सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने पर फैसला आने तक सुपर ओवर जारी रखेंगे। 
webdunia
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगा कि यह अहम है क्योंकि एकदम कांटे की टक्कर होने पर नतीजे लाने का यही सही तरीका है।’ विश्व कप फाइनल के 2 दिन बाद तेंदुलकर ने कहा था कि बाउंड्री गिनने की बजाय विजेता के निर्धारण के लिए दूसरा सुपर ओवर खेला जाना चाहिए था।

तेंदुलकर ने अपने पूर्व साथी क्रिकेटर सौरव गांगुली को भी बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर बधाई दादा। मुझे यकीन है कि आप भारतीय क्रिकेट की सेवा करते रहोगे जैसे कि हमेशा करते आए हो। नई टीम को बधाई।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्मिथ और वॉर्नर ‘द हंड्रेड लीग’ में 125000 पाउंड की रिजर्व कीमत पर पहुंचे