सचिन तेंदुलकर की आपत्ति के बाद कोच्चि वनडे स्थानांतरित

Webdunia
गुरुवार, 22 मार्च 2018 (23:18 IST)
कोच्चि। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की आपत्ति के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोच्चि में एक नवंबर को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में होने वाला वनडे मैच तिरुवनंतपुरम स्थानांतरित कर दिया गया है। इस मामले के राजनीतिक तूल पकड़ लेने के कारण केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने इस मैच को कोच्चि से तिरुवनंतपुरम स्थानांतरित करने का फैसला किया।


केरल के खेलमंत्री ने इस मामले में दखल देते हुए केसीए को स्थल को बदलने को कहा था। कोच्चि मैदान हाल के वर्षों में फुटबॉल स्थल बन गया है और अंडर 17 विश्व कप के छह स्थलों में से एक था और साथ ही यह आईएसएल टीम केरल ब्लास्टर्स का घरेलू मैदान भी है। यहां आखिरी बार क्रिकेट मैच वर्ष 2014 में खेला गया था जिसमें वेस्ट इंडीज ने बड़ी जीत हासिल की थी।

केरल ब्लास्टर्स टीम के सह मालिक और लीजेंड क्रिकेटर सचिन ने भी इस मैदान पर क्रिकेट मैच करने को लेकर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया था कि क्रिकेट मैच के आयोजन से फीफा स्वीकृत इस फुटबाल मैदान को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही वह केसीए से आग्रह करते हैं कि क्रिकेट (तिरुवनंतपुरम ) और फुटबॉल (कोच्चि ) में करने का उचित फैसला लिया जाए।

सचिन ने बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय से भी इस मामले को देखने का आग्रह किया था। कई फुटबालरों ने भी कोच्चि में मैच कराने का विरोध किया था। खिलाड़ियों का कहना था कि क्रिकेट मैच के बाद यह टर्फ खराब हो जाएगा जिससे फिर यहां फुटबाल मैच खेलना संभव नहीं होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख