सोनी के 11 खेल चैनल, सचिन बने ब्रांड एम्बेसेडर

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (21:25 IST)
मुंबई। क्रिकेट में रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। सोनी ने मंगलवार को यहां सचिन की मौजूदगी में यह घोषणा की। सोनी ने नए एचडी चैनलों सोनी टीईएन 2 एचडी और सोनी टीईएन 3 एचडी समेत दर्शकों के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खेलों को उपलब्ध कराने वाले कुल 11 चैनलों के साथ भारतीय उपमहाद्वीप में खेलों के प्रसारण करने वाले सबसे बड़े प्रसारकों में से एक के रूप में अपने स्थान को और मज़बूत कर लिया है।
 
भारत और उपमहाद्वीप के दर्शकों को एक से अधिक खेलों का आनंद उठाने की संस्कृति की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स अपने एकीकृत थीम 'खेल जीवन की प्रेरणा है' के साथ ऊंचा उठने के मूलमंत्र को रेखांकित करेगा। एसपीएन के तरह तरह की विषय-वस्तुओं के पोर्टफोलियो को इसके 11 चैनलों में स्थान प्राप्त हुआ है। इससे न केवल प्रत्येक चैनल का अनोखापन बना रहेगा, बल्कि दर्शकों को चैनल चुनने में भी सहूलियत होगी फिर चाहे दर्शक शुद्धतावादी हो, खेलों का शौकीन हो या खेलों का प्रशंसक।
 
5 एसडी और 6 एचडी चैनलों समेत 11 चैनलों की सूची में सोनी एसआईएक्स और सोनी एसआईएक्स एचडी (क्रिकेट का घर), सोनी टीईएन 1 और सोनी टीईएन 1 एचडी (कुश्ती मनोरंजन का घर), सोनी टीईएन 2 और सोनी टीईएन 2 एचडी (फुटबॉल का घर), सोनी टीईएन 3 और सोनीटीईएन 3 एचडी (खेलकूद के श्रेष्ठ कार्यक्रम, हिन्दी में), सोनी ईएसपीएन और सोनी ईएसपीएन एचडी (श्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खेल) और सोनी टीईएन गोल्फ एचडी (निरंतर गोल्फ) शामिल हैं। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख