दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अपने तूफानी प्रदर्शन की बदौलत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रेटिंग में पीछे छोड़कर फिर से नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए।
विराट ने हाल ही में अपना नंबर 1 स्थान दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स को गंवा दिया था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2 शतकों सहित 'मैन ऑफ द सीरीज' के शानदार प्रदर्शन से उन्होंने 10 दिन बाद ही नंबर 1 ताज हासिल कर लिया।
विराट ने इसके साथ ही 889 की सर्वश्रेष्ठ भारतीय रेटिंग भी हासिल कर ली है। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ भारतीय रेटिंग सचिन के नाम थी जिन्होंने 1998 में 887 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की थी।
भारतीय कप्तान के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत को सीरीज जिताने वाले निर्णायक प्रदर्शन के दम पर 3 स्थान की छलांग लगाई और गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। (वार्ता)