सचिन को सहवाग ने अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Webdunia
मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (21:01 IST)
नई दिल्ली। दुनिया के महान खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा सचिन तेंदुलकर मंगलवार को 45 वर्ष के हो गए। पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ को दुनियाभर से उनके प्रशंसकों और क्रिकेटरों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, लेकिन सचिन के सबसे बड़े प्रशंसक माने जाने वाले वीरेन्द्र सहवाग ने उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी।


सचिन की टीवी पर बल्लेबाजी देख देखकर उनके जैसा बल्लेबाज बनने का सपना सच करने वाले वीरेन्द्र सहवाग इस वक्त आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरू ने सचिन को अपने अंदाज़ में ट्विटर पर बधाई संदेश दिया। 
<

Woh sirf ek Cricketer nahi,
Duniya hai Meri !

aur bahuton ki.

Many more happy returns of the day to a man who could stop time in India (literally) .Thank you for making the Cricket Bat such a great weapon, which later many like me could also use. #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/TVtpaxSiJz

— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 24, 2018 >उन्होंने लिखा 'वह सिर्फ क्रिकेटर नहीं, दुनिया है मेरी और बहुतों की, आपको जन्मदिन की बहुत सारी बधाई। यह वह शख्स है, जो भारत में समय को रोक सकता है। आपका बल्लेबाज़ को एक शस्त्र बनाने के लिए शुक्रिया जिसे बाद में मेरे जैसे कई लोगों ने इस्तेमाल किया।'

महान बल्लेबाज़ सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। वे दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने करियर में 200 टेस्ट खेले और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए। इसके अलावा वे एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भी पहले क्रिकेटर हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और दुनियाभर से प्रशंसकों के अलावा विभिन्न खेलों से जुड़ी हस्तियों ने भी सचिन को जन्मदिन की बधाई दी है। सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान, अजिंक्य रहाणे, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा ने सचिन को ट्‍विटर पर बधाई संदेश दिए हैं।

मास्टर ब्लास्टर के साथ कई वर्षों तक क्रिकेट खेल चुके ऑफ स्पिनर हरभजन ने भी काफी मजेदार संदेश लिखा 'हिंदुस्तान की शान हो आप, गुल हैं हम तो गुलिस्तां हो आप, शतक और शताब्दी के महाराथी, हर मैदान चाहता है आपको, इस युग की पहचान हो आप। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो पाजी।'

क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी ने सचिन के लिए लिखा 'शीर्ष टेस्ट रन स्कोरर, शीर्ष वनडे रन स्कोरर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन और 200 विकेट।' जन्मदिन मुबारक हो भारत के लिटिल मास्टर सचिन।' बीसीसीआई ने भी अपने बधाई संदेश में सचिन को सभी के लिए आदर्श और प्रेरणास्त्रोत बताया। (भाषा) (Photo Courtesy : iplt20.com)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख