सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात SRPF जवान ने की सरकारी बंदूक से आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

WD Sports Desk
बुधवार, 15 मई 2024 (15:50 IST)
Sachin Tendulkar Security Guard Suicide : भारतीय दिग्गज  क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात राजकीय रिजर्व पुलिस बल (SRPF) के एक जवान ने जामनगर में अपने पुश्तैनी घर में आत्महत्या की। मृतक जवान का नाम प्रकाश कापड़े है। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

प्राथमिक जांच के अनुसार मामला कापड़े के निजी कारणों से जुड़ा है। कापड़े ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गले में गोली मार ली। मृतक जवान के परिवार में उसके बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी, दो बच्चे और एक भाई हैं। वह 8 दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव गए थे।  रिपोर्ट के मुताबिक, आधी रात को गोली की आवाज सुनकर लोग कमरे में गए और देखा कि प्रकाश कापड़े खून से लथपथ गिरे पड़े थे।   
 
 
जामनेर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण शिंदे ने कहा कि घटना आज सुबह लगभग 1:30 बजे पीड़ित के घर पर हुई और कथित आत्महत्या के पीछे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
 
 शिंदे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "प्रारंभिक जांच के अनुसार, हो सकता है कि उन्होंने कुछ व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठाया हो, लेकिन हम जांच के पूर्ण विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
 
मृतक के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस प्रकाश के परिजनों और नजदीकियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है
 
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि एसआरपीएफ इस घटना की स्वतंत्र जांच कर सकता है क्योंकि इस मामले में वीवीआईपी (VVIP) सुरक्षा में नियुक्त एक जवान शामिल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख