कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद अब तेंदुलकर का सौ शतकों का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल?

WD Sports Desk
मंगलवार, 13 मई 2025 (15:13 IST)
अगर कोई खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का सौ अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकता था तो वह विराट कोहली थे और अब उनके टेस्ट प्रारूप से संन्यास के बाद लगता है कि शायद ही कभी यह रिकॉर्ड टूटे।तेंदुलकर के सौ शतक पूरे होने के बाद 2012 में एक सम्मान समारोह में जब उनसे पूछा गया कि उनका रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है तो उन्होंने बेहिचक दो नाम लिये थे ,‘ विराट कोहली और रोहित शर्मा।’

दोनों ने इसकी उम्मीदें भी अपने शानदार टेस्ट कैरियर से जगाई थी लेकिन पिछले एक सप्ताह के भीतर रोहित और विराट दोनों ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ले ली। पिछले साल दोनों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब सिर्फ एक दिवसीय प्रारूप खेलेंगे।

कोहली के समकालीन इंग्लैंड के जो रूट (53), आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ( 48) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (48) भी कैरियर की ढलान पर हैं और उनके भी शतकों के शतक तक पहुंचने की संभावना नहीं हैं ।

36 वर्ष के कोहली की बात करें तो उनकी 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप में खेलने की प्रबल संभावना है। उससे पहले भारत को 27 वनडे ही खेलने हैं जिनमें बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त सितंबर में तीन मैचों की श्रृंखला शामिल है।

एशिया कप के बाद अक्तूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी। इसके बाद नवंबर दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। इनके अलावा न्यूजीलैंड , अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भी एक दिवसीय श्रृंखलायें खेलनी हैं।इनमें देखना होगा कि कोहली विश्व कप से पहले कितनी द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलते हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख