जीत से विदा ली दिल्ली ने लेकिन 6 विकेट की हार से पंजाब का काम हुआ खराब
समीर की पारी से दिल्ली जीता,टॉप दो की रेस हुयी दिलचस्प
DCvsPBKS समीर रिजवी (58 नाबाद) और करुण नायर (44) की दवाब में खेली गयी बेहतरीन पारियों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 66वें मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा कर अंकतालिका में टॉप दो की रेस को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है।
पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 206 रन बनाये जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने विजय लक्ष्य तीन गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। आज के खेल का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश के धाकड़ बल्लेबाज समीर रिजवी की मैच जिताऊ पारी रही। केएल राहुल (35),फाफ डुप्लेसी (23) और सेदिक़ुल्लाह अटल (22) के बाद मैदान पर आये समीर ने पहले से क्रीज पर जमे करुण नायर के साथ मिल कर दिल्ली को मुकाबले पर बनाये रखा और नायर के आउट होने के बाद भी हौसला नहीं खोया। उन्होने ट्रिस्टन स्टब्स (14 नाबाद) के साथ रनो की रफ्तार को कम नहीं होने दिया और आखिरी गेंद पर छक्का लगा कर अपनी टीम का आईपीएल अभियान जीत के साथ खत्म किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होने 25 गेंदो में तीन चौके और पांच छक्के लगाये।
दिल्ली की जीत के साथ अंक तालिका में अंकतालिका में टॉप दो की रेस रोमांचक हो गयी है। अब शीर्ष चार टीमों में गुजरात टाइटंस के बाद फिलहाल पंजाब 17 अंकाें के साथ दूसरे स्थान पर है मगर इतने ही अंक के साथ बेगलुरु तीसरे और मुबंई 16 अंको के साथ चौथी पायदान पर है। अभी चारों ही टीमों को एक एक मैच खेलना है जिसके बाद ही टॉप दो टीमों का पता चल सकेगा।
इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में इनफार्म बल्लेबाज प्रियांश आर्य (6) का विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरन सिंह (28) के साथ इंग्लिस ने रन गति को तेज करते हुये 5़.2 ओवर में 55 रन जोड़ लिये। इस बीच विप्रज निगम ने पहले इंग्लिस और अगले ओवर में प्रभसिमरन को निपटा कर पंजाब की रफ्तार को काबू में करने का प्रयास किया। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक छोर पर टिक कर स्कोरबोर्ड को चलाने का क्रम जारी रखा। मध्यक्रम में नेहाल बढेरा (16) और शंशाक सिंह (11) अपनी टीम के लिये खास योगदान नहीं दे सके।
उधर, नये बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस ने क्रीज पर आते ही चौके छक्कों की बौछार कर दी। दिल्ली के गेंदबाज उनके आक्रामक अंदाज के आगे बेवश नजर आये। इस बीच कुलदीप यादव ने 18वें ओवर श्रेयस अय्यर के तौर पर कीमती विकेट के अलावा अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई को मात्र एक रन पर आउट कर पंजाब की उम्मीदों की हवा निकालने की कोशिश की। अय्यर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 34 गेंदों पर पर पांच चौके और दो छक्के लगाये। कप्तान के आउट होने पर स्टॉयनिस ने गियर बदलते हुये मोहित कुमार के 19वें ओवर में चौके छक्के की बरसात करते हुये 22 रन जोड़े।
आखिरी ओवर में हरप्रीत बराढ ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया और पंजाब दिल्ली के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रहा। दिल्ली की ओर से मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये जबकि कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने दो दो विकेट झटके।