तो क्या जयसूर्या ने खुद ही लीक कर दिया अपना सेक्स वीडियो!!

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2017 (17:35 IST)
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद से ही हंगामा मच गया है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जयसूर्या एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रही लड़की पूर्व एयर होस्टेस और श्रीलंका की लोकप्रिय अभिनेत्री बताई जा रही है। माना जाता है कि इस अभिनेत्री से जयसूर्या ने फरवरी, 2014 में तीसरी शादी की थी। 
 
लेकिन श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयसूर्या ने खुद ही ये वीडियो लीक किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ऐसा बदला लेने के मकसद से किया है। दोनों की शादी ज्यादा नहीं चल पाई और कुछ समय बाद इस महिला ने जयसूर्या को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शादी कर ली। इसी बात से नाराज होकर जयसूर्या ने यह काम किया। हांलाकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन श्रीलंका की नेशनल साइबर सिक्योरिटी टीम इसकी जांच कर रही है।
 
वैसे जयसूर्या का वैवाहिक जीवन उथल-पुथल से भरा रहा है, उन्होंने तीन बार शादी की और तीनों ही असफल रहीं। उनकी पहली शादी 1998 में एयर श्रीलंका की ग्राउंड होस्टेस सुमुदु करुणानायक से हुई और एक साल में ही टूट गई। दूसरी शादी भी उन्होंने एक एयर होस्टेस संद्रा डिसिल्वा से की। इससे जयसूर्या के तीन बच्चे हैं। इसी बीच 2012 में उनका अफेयर वीडियो में दिखाई दे रही महिला से हुआ। तब उन्होंने दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया।

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख