काठमांडू: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने ने स्वदेश वापसी के बाद न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
नेपाली क्रिकेटर के ठिकाने का पता नहीं लगने पर नेपाल पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी। नेपाल पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने नेपाल के पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान लामिछाने के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया। अदालत ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में आठ सितंबर को लामिछाने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि लामिछाने फिलहाल कैरेबियन देशों में छुपे हुए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने वाले 22 वर्षीय लामिछाने नेपाल के इकलौते क्रिकेटर है। बांये हाथ के फिरकी गेंदबाज को 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था।(वार्ता)