संजय बांगड़ ने केकेआर के कोच पद से दिया इस्‍तीफा

Webdunia
शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (22:40 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।        
बांगड़ ने कहा, मैंने नवंबर के आखिरी सप्ताह में अपना इस्तीफा दिया था। फ्रेंचाइजी ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में मुझसे संपर्क किया। मेरा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड सीरीज पर पूरा ध्यान लगा हुआ था और इसलिए मैं सीरीज के खत्म होने का इंतजार कर रहा था।
        
वर्ष 2014 में बांगड़ को किंग्स इलेवन पंजाब का सह कोच बनाया गया था और उसके बाद उन्हें मुख्य कोच की भूमिका दी गई थी। उनके मार्गदर्शन में पंजाब की टीम आईपीएल फाइनल में पहली बार पहुंची थी, लेकिन उसके बाद अगले दो सत्रों में फिर से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह तालिका में आखिरी स्थान पर रही।
         
बांगड़ ने हालांकि इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, यह एक पेशेवर कारण है। टूर्नामेंट में आप कई निर्णय लेते हैं जो आपके हिसाब से होते हैं और कुछ आपके हिसाब से नहीं जाते हैं। 
 
उन्होंने कहा, हमने पिछले दो सत्रों में बिलकुल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में मुझे लगा कि यह इस निर्णय का सही समय था ताकि नए विचारों के साथ टीम आगे बढ़ सके। उन्होंने यह भी साफ किया कि भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख