संजय बांगड़ ने केकेआर के कोच पद से दिया इस्‍तीफा

Webdunia
शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (22:40 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।        
बांगड़ ने कहा, मैंने नवंबर के आखिरी सप्ताह में अपना इस्तीफा दिया था। फ्रेंचाइजी ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में मुझसे संपर्क किया। मेरा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड सीरीज पर पूरा ध्यान लगा हुआ था और इसलिए मैं सीरीज के खत्म होने का इंतजार कर रहा था।
        
वर्ष 2014 में बांगड़ को किंग्स इलेवन पंजाब का सह कोच बनाया गया था और उसके बाद उन्हें मुख्य कोच की भूमिका दी गई थी। उनके मार्गदर्शन में पंजाब की टीम आईपीएल फाइनल में पहली बार पहुंची थी, लेकिन उसके बाद अगले दो सत्रों में फिर से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह तालिका में आखिरी स्थान पर रही।
         
बांगड़ ने हालांकि इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, यह एक पेशेवर कारण है। टूर्नामेंट में आप कई निर्णय लेते हैं जो आपके हिसाब से होते हैं और कुछ आपके हिसाब से नहीं जाते हैं। 
 
उन्होंने कहा, हमने पिछले दो सत्रों में बिलकुल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में मुझे लगा कि यह इस निर्णय का सही समय था ताकि नए विचारों के साथ टीम आगे बढ़ सके। उन्होंने यह भी साफ किया कि भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। (वार्ता) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख