संजय मांजरेकर 5 मिनट के लिए कमेंट्री बॉक्स में आए और ऑल आउट हो गई टीम, ट्विटर पर हुए ट्रोल

Webdunia
बुधवार, 25 अगस्त 2021 (21:22 IST)
भारतीय फैंस पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर को खास पसंद नहीं करते। खासकर जबसे उन्होंने जड़ेजा के खिलाफ बयान दिया है तब से तो बिल्कुल नहीं। संजय मांजरेकर को ट्रोल करने से भी भारतीय फैंस नहीं चूकते।
 
आज लीड़्स के मैदान पर भारत लंच तक वैसे भी 56 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था। टीम इंडिया मुश्किल में थी। लंच के बाद जैसे ही कमेंट्री बॉक्स में संजय मांजरेकर आए वैसे ही टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरने लग गए। 
 
हालात यह हो गए कि 67 के स्कोर पर ही 5 विकेट खो चुका भारत अचानक 9 विकेट गंवा बैठा। 
 
रवींद्र जडेजा को सैम करेन ने अपना शिकार बनाया। लॉर्ड्स में आतिशी पारी खेलने वाले मोहम्मद शमी का इस पार खाता नहीं खुला और ओवर्टन ने उनका शिकार कर लिया। इशांत शर्मा आठ रन बनाकर नाबाद रह गए जबकि करेन ने जसप्रीत बुमराह को आउट किया। पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले भारत के पुछल्ले बल्लेबाज टॉप ऑर्डर की तरह ही फेल हो गए। 
 
हालांकि इसका ठीकरा ट्विटर पर कई ट्विटर हैंडल्स ने संजय मांजरेकर के सिर फोड़ा। उनका मानना था कि संजय मांजरेकर के कमेंट्री बॉक्स में लौटने के कारण ही भारत की पारी सिमटी। कुछ ऐसे ट्वीट्स का का सामना संजय मांजरेकर को करना पड़ा। 

<

Sanjay Manjrekar: “India has lost 4 wickets in 5 minutes”

Ajay Jadeja: “About the same time you’ve been doing the commentary”

Sanjay Manjrekar is Barkha Dutt of commentators 

— INFERNO (@TheAngryLord) August 25, 2021 > <

Someday I will slap sanjay manjrekar as hard I can..

<

Mother fucker ruined my entire cricket watching experience

— charan reddy (@charanjd75) August 25, 2021 > <

Sanjay Manjrekar in commentary box is more happy than England team when Jadega was given out...pretty apparent #INDvENG

< — Tijesh (@Tijeshsingh) August 25, 2021 > <

Any option of watching this test match in India without Sanjay Manjrekar's commentary?

< — Eshwar Sachin (@eshwarsachin) August 25, 2021 > <

Just 5 mins of Sanjay Manjrekar's commentary and India have lost 4 wickets with two English bowlers almost picking up the hat-tricks.
#ENGvIND

< — THE BUDDING DOCTOR (@Akarshappu1) August 25, 2021 >
इससे पहले लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रनों के बड़े अंतर से जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का गलत फैसला किया। एंडरसन ने आठ ओवर में मात्र छह रन देकर भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट को पवेलियन की राह दिखाई। तीनों के कैच विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में गए। राहुल पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए। पुजारा एक रन बनाकर आउट हुए जबकि विराट ने 17 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए।
 
ओपनर रोहित शर्मा 105 गेंदों के संघर्ष में मात्र एक चौके की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाकर क्रैग ओवर्टन की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर पुल खेलने की कोशिश में रॉबिन्सन को कैच दे बैठे। रोहित छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उपकप्तान अजिंक्या रहाणे 54 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 56 के स्कोर पर आउट हुए। ओली रॉबिन्सन ने रहाणे का शिकार किया। रॉबिन्सन ने ही ऋषभ पंत को बटलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई।
 
 जेम्स एंडरसन की अगुवाई में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम को तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले ही दिन बुधवार को दूसरे सत्र में पहली पारी में 40.4 ओवर में मात्र 78 रन पर ढेर कर दिया।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया