श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर हुए संजू सैमसन, विदर्भ का यह बल्लेबाज हुआ शामिल

Webdunia
गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (15:31 IST)
भारत द्धारा वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले हुए पहले टी20 मैच के बाद बीसीसीआई ने मंगलवार को पुष्टि की कि संजू सैमसन को घुटने में चोंट आने की वजह से वह बाकी के 2 मैच नहीं खेल पाएंगे। दरअसल संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।आल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने विदर्भ के लिए खेलने वाले खिलाडी,जितेश शर्मा को संजू सैमसन की जगह चुना है। जितेश शर्मा एक बल्लेबाज़ और विकेट कीपर के रूप में विदर्भ के लिए खेलते हैं। 

बोर्ड से बुधवार रात को जारी बयान के मुताबिक, ‘’ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सैमसन का मुंबई में स्कैन कराया और विशेषज्ञों राय ली। उन्हें आराम और ‘रिहैबिलिटेशन’ की सलाह दी गई है।’’
 
उन्होंने बताया, ‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया है।’’जितेश को आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिये उनके प्रदर्शन का उन्हें फल मिला है ।’भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। इसका दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जायेगा।
 
इन्होने 27 फरवरी 2014 को विजय हज़ारे ट्रॉफी (2013 -2014) में अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।अगले ही साल 2015- 2016 रणजी ट्रॉफी के दौरान जितेश शर्मा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना सफर शुरू किया। जितेश शर्मा 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए सात मैचों में 298 रन बनाकर लीडिंग रन-स्कोरर बने थे। 2002 आईपीएल ऑक्शन में जितेश शर्मा पंजाब किंग्स द्वारा ख़रीदे गए थे।

आईपीएल 2022 में उन्होंने अपना हुनर पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 10 इन्निंग्स में 224 रन बनाकर दिखाया। जितेश शर्मा अब तक सेंट्रल जोन,विदर्भ,मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। जितेश शर्मा ने 2022 में भी सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शको का दिल जाता था। संजू सैमसन के बहार होने जाने से इंडियन क्रिकेट टीम में सिर्फईशान किशन ही विकेट कीपर के रूप में उपलब्थ हैं जिसके कारण जितेश शर्मा को आसानी से टीम में पांचवे या छठे स्थान पर जगह मिल सकती है।

पहले मैच में दो रन से जीत के बाद मेजबान टीम,भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। आज पुणे में श्रीलंका के खिलाफ भारत अपना दूसरा टी20 मैच खेलेगा। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कप्तान हार्दिक पंड्या जितेश शर्मा का इस्तेमाल किस तरह से करते हैं।

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख