आखिरकार पाक को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान की हुई टीम में वापसी

Webdunia
सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (13:50 IST)
इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ 18 दिसंबर से होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें हुसैन तलत और सरफराज अहमद की वापसी हुई है। 
      
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होनी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित की। हुसैन और सरफराज को जफर गोहर और रोहेल नजीर की जगह टीम में लिया गया है।
      
हुसैन ने आखिरी बार पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला था जबकि सरफराज की जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर होने के बाद टी-20 में वापसी हुई है। टीम का चयन कप्तान बाबर आजम और मुख्य कोच मिस्बाह उल हक की सलाह के बाद हुआ है।

गौरतलब है कि पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद पाक क्रिकेट टीम को 2017 में खेली गई चैंपियन्स ट्रॉफी शून्य से शिखर तक ले गए थे। लेकिन 2019 में हुए वनडे विश्वकप में लचर प्रदर्शन के कारण उन्हें अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की टीम क्राइस्टचर्च में क्वारेंटीन में है और अबतक उसके आठ खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान टीम के कुछ सदस्यों ने क्वारेंटीन नियमों का उल्लंघन किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीम को अंतिम चेतावनी दी थी।
 
पाकिस्तान की टी-20 टीम इस प्रकार हैः
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हैरिस राउफ , हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मूसा खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख