Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर जुर्माना

हमें फॉलो करें धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर जुर्माना
, सोमवार, 28 मई 2018 (19:04 IST)
लंदन। पाकिस्तान पर इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि बाकी खिलाड़ियों पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगा है।
 
अगर सरफराज के कप्तान रहते पाकिस्तान 12 महीने के भीतर ओवर गति से जुड़ा एक और अपराध करता है तो उन्हें निलंबित किया जाएगा। सजा की घोषणा करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि सरफराज ने दोष स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
 
पाकिस्तान ने रविवार को पहला टेस्ट 9 विकेट से जीतकर 2 टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के जैफ क्रो ने सरफराज और उनकी टीम पर यह जुर्माना लगाया है, क्योंकि पाकिस्तान ने निर्धारित समय में 3 ओवर कम फेंके थे। मैदानी अंपायरों पाल रीफेल और रोड टकर, तीसरे अंपायर ब्रूस आक्सेनफोर्ड और चौथे अंपायर रोब बेली ने ये आरोप लगाए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया को झटका, हेजलवुड इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर