जडेजा के 12 विकेट से सौराष्ट्र ने दिल्ली को दस विकेट से हराया, पंत फ्लॉप

WD Sports Desk
शनिवार, 25 जनवरी 2025 (13:04 IST)
Saurashta vs Delhi Ranji Match : रविंद्र जडेजा ने स्पिनरों की मददगार पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट लिए जिसकी मदद से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में दो दिन के भीतर ही दिल्ली को दस विकेट से हराकर उसे लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया। भारत के नामी गिरामी बल्लेबाज जहां नाकाम रहे ,वहीं हरफनमौला जडेजा ने साबित कर दिया कि मददगार पिच पर वह कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं।
 
मेजबान टीम ने दिल्ली को दूसरी पारी में 25 . 2 ओवर में 94 रन पर आउट कर दिया। इससे पहले सौराष्ट्र ने 271 रन बनाकर पहली पारी में 83 रन की बढत बनाई।

<

Ravindra Jadeja ने Ranji Trophy में Saurashtra की और से खेलते हुए Delhi के खिलाफ पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए, पूरी खबर https://t.co/RK7U7kmWWw

(Ravindra Jadeja Instagram)#ravindrajadeja #ranjitrophy2025 #Cricket pic.twitter.com/4hyRsFDATb

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) January 24, 2025 >
सौराष्ट्र ने जीत के लिए 12 रन 3 . 1 ओवर में बना लिए। मैच दो दिन और 150 ओवर के करीब ही खत्म हो गया।
 
छह दौर के बाद सौराष्ट्र 18 अंक लेकर नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने के करीब है। ग्रुप डी में तमिलनाडु के पांच मैचों में 19 अंक हैं जबकि चंडीगढ के इतने ही मैचों में 18 अंक हैं। दिल्ली के 14 ही अंक है और उसका एकमात्र मैच रेलवे के खिलाफ बाकी है। इस मैच में सात अंक लेने पर भी उसे फायदा नहीं होने वाला अगर सौराष्ट्र या चंडीगढ आखिरी मैच जीत लेते हैं।
 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रशंसकों को काफी निराशा हाथ लगी होगी जो पहली पारी में एक रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 17 रन ही बना सके। वह पहली पारी में बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए।

<

RANJI MATCH में Ravindra Jadeja :

पहली पारी में 5 Wicket
दूसरी पारी में 7 Wicket

Saurashtra के लिए Delhi के खिलाफ खेलते हुए Ravindra Jadeja ने लिया 10 Wicket Haul #RanjiTrophy #ravindrajadeja #rohitsharma #Cricket pic.twitter.com/JlaTcJUiXJ

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) January 24, 2025 >
दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने उन्हें पहली स्लिप में शेल्डन जैकसन के हाथों लपकवाया।
 
दिल्ली के लिए कप्तान आयुष बडोनी (44) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।
 
जमशेदपुर में खेले जा रहे मैच में झारखंड ने छत्तीसगढ के खिलाफ चार विकेट पर 304 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज कुमार सूरज ने 104 रन बनाये जबकि शरणदीप सिंह ने 69 और उत्कर्ष सिंह ने 62 रन की पारियां खेली।
 
झारखंड के पास अब 74 रन की बढत हो गई है जिसने छत्तीसगढ को पहली पारी में 230 रन पर आउट कर दिया था।
 
सलेम में खेले जा रहे मैच में तमिलनाडु के स्पिनर अजित राम ने 34 रन देकर पांच और आर साइ किशोर ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए जिसकी मदद से मेजबान टीम ने चंडीगढ को 204 रन पर आउट कर दिया।
 
तमिलनाडु को पहली पारी में 97 रन की बढत मिली। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बढत 124 रन की हो गई। तमिलनाडु ने सी आंद्रे सिद्धार्थ के शतक की मदद से 301 रन बना लिए।
 
भारत ए के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव के नाबाद 82 रन की मदद से रेलवे ने असम के खिलाफ गुवाहाटी में चल रहे मैच में पांच चिकेट पर 198 रन बना लिए। पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका था (भाषा) 


ALSO READ: रवींद्र जडेजा : रणजी में चमका सिर्फ एक 'Star', बाकी निकले फुस्सी बम

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख