शिखर और पुजारा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सिखाया सबक, भारत की बढ़त 292 रन

Webdunia
रविवार, 19 अगस्त 2018 (23:40 IST)
नॉटिघम। लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पलड़ा भारी कर लिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 124 रन बना लिए थे। शिखर धवन 44 रन बनाकर आउट हुए जबकि चेतेश्वर पुजारा 33 रन पर नाबाद हैं और भारत की कुल बढ़त 292 रनों की हो गई है। हार्दिक पांड्‍या ने 5 विकेट लिए और पदार्पण टेस्ट में विकेट ऋषभ पंत के 5 कैच लपकने में सफल रहे। इंग्लैड की पारी 161 रनों पर धराशायी हो गई जबकि भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे। मैच के हाईलाट्‍स 

शिखर धवन आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा : शिखर धवन को आदिल रशीद ने 44 रनों के निजी स्कोर स्टंप आउट करवाया। राशिद की गुगली पर शिखर आगे बढ़ आए और विकेटकीपर बेयरेस्टो ने चीते जैसी फुर्ती के साथ बेल्स उड़ा दी। भारत ने दूसरा विकेट 111 रन पर खोया। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। इस समय पुजारा 32 और विराट कोहली 4 रन पर नाबाद हैं। भारत की बढ़त 287 रनों की हो गई है। 

शिखर और पुजारा ने मोर्चा संभाला : शिखर धवन और पुजारा इंग्लिश गेंदबाजों के धुर्रे बिखेर रहे हैं। 20 ओवर में भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। धवन 38 और पुजारा 26 रन पर नाबाद हैं। भारत की लीड 269 रनों की हो गई है।

भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल आउट : भारत ने 60 रन पर पहला विकेट केएल राहुल का गंवाया। 33 गेंदों में 36 रन बनाने वाले राहुल को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया। भारत की कुल बढ़त 228 रनों की हो गई है। इस समय शिखर धवन 23 और चेतेश्वर पुजारा 0 पर नाबाद हैं। 
 
भारत की दूसरी पारी शुरू : भारत की दूसरी पारी की शुरुआत शिखर धवन और लोकेश राहुल ने विश्वसनीय अंदाज में की और बिना कोई नुकसान के 46 रन बना लिए है। इस समय लोकेश राहुल 31 और शिखर धवन 15 रनों पर नाबाद हैं। भारत की कुल बढ़त 214 रनों की हो गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने में अभी 33 ओवरों का खेल शेष है।
इंग्लैंड का अंतिम विकेट गिरा : इंग्लैंड की पहली पारी का 10वां विकेट जोस बटलर (32 गेंदों में 39 रन) का गिरा, जिन्हें बुमराह की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने लपका। इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 38.2 ओवर में 161 रनों पर सिमट गई। हार्दिक पांड्‍या ने अपने क्रिकेट जीवन में पहली बार 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। ईशांत शर्मा ने 32 रन देकर 2 विकेट और बुमराह ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। 

हार्दिक का पांचवां विकेट, इंग्लैंड ने नौंवा विकेट खोया : इंग्लैड 128 रनों पर नौ विकेट गंवा चुका है। हार्दिक ने स्टुअर्ट ब्रॉड को खाता खोलने के पहले ही पगबाधा आउट कर दिया।
 
आठवां विकेट खोया : हार्दिक पांड्‍या ने इंग्लैंड की कमर तोड़ते हुए आठवां विकेट हासिल किया। हार्दिक ने राशिद (5) को विकेटकीपर पंत के दस्तानों में झिलवाया। ऋषभ पंत अब तक पदार्पण मैच में पांच कैच लपक चुके हैं। इंग्लैंड 128 रनों पर 8 विकेट खो चुका है।
 
इंग्लैंड ने सातवां विकेट खोया : हार्दिक पांड्‍या ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई। उन्होंने क्रिस वोक्स (8) को विकेट के पीछे पंत के हाथों झिलवाया। पंत की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हवा में गोता लगाकर वोक्स का दर्शनीय कैच लपका। इस हैरतअंगेज कैच से खुद वोक्स भी दंग रह गए और उन्होंने रिव्यू मांग लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने उनकी अपील को ठुकरा दिया।

हार्दिक ने इंग्लैंड का छठा विकेट पैवेलियन भेजा : भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड पर पूरी तरह से हावी। हार्दिक पांड्‍या ने बेयरस्टो को 15 के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों स्लिप में लपकवाया। इंग्लैंड 118 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका है।
इंग्लैंड ने पांचवां विकेट गंवाया : मोहम्मद शमी ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। उन्होंने बेन स्ट्रोक को स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों झिलवाया। बेन स्टोक्स केवल 10 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। इंग्लैंड 108 रन पर 5 विकेट खो चुका है। 

इंग्लैंड ने चौथा विकेट खोया, रूट आउट : हार्दिक पांड्‍या ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर जो रूट (16) का शिकार किया। हार्दिक की गेंद बल्ले से टकराकर स्लिप में उछली जहां लोकेश राहुल ने उसे लपक लिया। मैदानी अंपायर ने आउट दिया लेकिन तीसरे अंपायर का सहारा लिया क्योंकि लग रहा था कि गेंद टप्पा खाने के बाद हाथ में गई है। काफी देर बाद तीसरे अंपायर ने भी आउट का फैसला दिया। इंग्लैंड 24.1 ओवर में 86 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। जॉनी बेयरेस्टो 5 रन पर नाबाद। 

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा : भारतीय गेंदबाजों ने आज इंग्लैड के बल्लेबाजों पर नकेल कस डाली है। ईशांत शर्मा ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से उन्हें बहुत परेशान किया। ईशांत ने पोप (10) को विकेटकीपर पंत के दस्तानों में झिलवाया। इंग्लैंड 75 रनों पर तीन विकेट गंवा चुका है। जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं। 

दूसरे दिन का पहला सत्र इंग्लैंड टीम के नाम रहा। इंग्लैंड से एलेस्‍टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने पारी की शुरुआत की। लंच के बाद इंग्लैंड को लगातार 2 झटके सहना पड़े। ईशांत शर्मा ने कुक (29) को विकेटकीपर पंत के दस्तानों में झिलवाया। अगले ही ओवर में बुमराह ने जेनिंग्स (20) को भी पंत के हाथों कैच करवाया। 
 
इससे पहले सुबह ऋषभ पंत और आर अश्विन ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने पंत (24) को बोल्ड कर भारत को सातवां झटका दिया। इस समय भारत का स्कोर 323 रन था। पंत ने अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 16 रन जोड़े। 
 
भारत का आठवां विकेट अश्विन (14) के रूप में गिरा। उन्हें भी ब्रांड ने बोल्ड किया। इस समय भारत का स्कोर 8 विकेट पर 326 रन था। कुछ ही देर बाद एंडरसन ने मोहम्मद शमी (3) और बुमराह (0) को आउट कर भारत की पहली पारी 329 रनों पर समाप्त कर दी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख