बड़ा खुलासा, विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की तीमारदारी करते हैं सिलेक्टर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (19:25 IST)
नई दिल्ली। जब से विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली है, तब से भारतीय टीम एक के बाद एक सफलता की नई इबादत लिखती जा रही है। इन कामयाबियों के बीच विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बारे में आई एक बड़ी खबर आई है जिसने नए विवाद को जन्म दे दिया है। अनुष्का इस खबर का ताल्लुक नेशनल सिलेक्टर से है।
 
भारतीय क्रिकेट का इतिहास गवाह है कि किसी भी कप्तान की पत्नी कभी टीम के चयन में दखल नहीं देती और न ही वह चयनकताओं के संपर्क में रहती है। हां, टीम के चयन में कप्तान की भूमिका को जरूर नजरअंदाज नहीं किया जाता लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया के एक सिलेक्टर कप्तान की पत्नी की तीमारदारी में लगा हुआ था, वह भी वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण प्रसंग पर।
 
'टाइम्स ऑफ इंडिया' में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिसमें यह खुलासा हुआ कि इंग्लैंड में जून-जुलाई 2019 में आयोजित हुए वर्ल्ड कप के दौरान वहां मौजूद कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की जी-हुजूरी में एक ऐसा व्यक्ति भी लगा हुआ था, जिनका जिम्मा भारतीय क्रिकेट टीम को चुनना होता है।
वर्ल्ड कप के दौरान देखा नजारा : 81 बरस के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर ने वर्ल्ड कप के दौरान हुए एक वाकिए का जिक्र करते हुए कहा कि मैं इंग्लैंड में ही था और इसी दौरान एक सिलेक्टर से अनायास मिला। मैं उसे जानता तक नहीं था, लिहाजा पूछ बैठा कि तुम कौन हो? उसका जवाब था कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं में से एक हूं।
 
 
चयन समिति की विश्वसनीयता पर सवाल : पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए। उन्हें हैरत है कि जिन क्रिकेटरों ने केवल 10 से 12 टेस्ट मैच खेले हैं, वे कैसे कैसे भारतीय टीम के सिलेक्टर बन बैठे? 
 
दिलीप वेंगसरकर क्रिकेटर हों सिलेक्टर : एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। फारुख इं‍जीनियर ने सुझाव दिया कि दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व कप्तान को और उनकी तरह के क्रिकेटरों को चयन समिति का हिस्सा होना चाहिए, जिन्हें क्रिकेट की समझ और अनुभव हो। इंजीनियर ने मौजूदा चयन समिति को मिकी माउस चयन समिति करार दिया।
 
विराट कोहली से कोई परहेज नहीं : भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और 1961 से लेकर 1975 तक 46 टेस्ट मैच खेलकर 2611 रन (2 शतक, 16 अर्धशतक) बनाने वाले फारुख इंजीनियर को कप्तान विराट कोहली से कोई परहेज नहीं है। उन्होंने कहा कि विराट जैसा कप्तान किसी भी टीम के पास होना गर्व की बात है। उनकी कुशल कप्तानी और खिलाड़ियों के जुझारू प्रदर्शन से ही टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंची है। 
 
सौरव गांगुली से उम्मीद : इंजीनियर ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीसीसीआई के मुखिया बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके रहते भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं। वे आक्रामक कप्तान रहे हैं और साहसिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि अगली राष्ट्रीय चयन समिति में वे पूर्व और अनुभवी क्रिकेटरों को स्थान देंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जीत के साथ ‘मिशन लॉस एंजिलिस 2028’ का आगाज किया भारतीय महिला हॉकी टीम ने

1947 से 2021 तक : भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरों पर एक नजर

संजय मांजरेकर की बात नहीं आई रास, इंस्टा पर शमी ने लगा दी क्लास

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में कभी नहीं जीता भारत, क्या पर्थ टेस्ट में खुलेगा खाता

नीलामी पर नहीं BGT पर है ध्यान, पर्थ टेस्ट से पहले कमिंस का बयान (Video)

अगला लेख