Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BCCI Contract: क्या सीनियर पुरुष खिलाड़ी A+ Grade में बने रहेंगे?

Advertiesment
हमें फॉलो करें BCCI Contract: क्या सीनियर पुरुष खिलाड़ी A+ Grade में बने रहेंगे?

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (15:14 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पुरुष खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंध अभी तक जारी नहीं किया है लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास लेने के बाद ए प्लस श्रेणी में कुछ फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं।

बोर्ड ने सोमवार को तीन श्रेणियों में 16 नामों वाली महिलाओं की केंद्रीय अनुबंध सूची जारी की गई, जबकि पुरुषों की सूची अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। पुरुषों की सूची में पिछली बार 30 नाम थे।

ए प्लस श्रेणी में रिटेनरशिप फीस सात करोड़ रुपये है जबकि ए श्रेणी में यह पांच करोड़ रुपये है। ग्रेड बी और सी में शामिल खिलाड़ियों को क्रमशः तीन करोड़ और एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है।

केंद्रीय अनुबंध राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा मुख्य कोच और सचिव (देवजीत सैकिया) के परामर्श से तैयार किए जाते हैं। इसे अनुमोदन के लिए शीर्ष परिषद के सामने रखा जाता है।

यह पता चला है कि ए प्लस श्रेणी में सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को बनाए रखने के मुद्दे पर सभी हितधारक एकमत नहीं हैं। इस श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी होते है जिनकी जगह तीनों प्रारूपों के टीम में लगभग पक्की होती है।

कोहली, रोहित और जडेजा टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। ये तीनों अब दो प्रारूप के खिलाड़ी बन गए हैं। केवल बुमराह ही तीनों प्रारूप की टीम में स्वत: जगह बनाने के दावेदार है।

 बीसीसीआई का एक प्रभावशाली वर्ग हालांकि चाहता है कि ए प्लस श्रेणी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए।

ए श्रेणी में रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

इस बात की प्रबल संभावना है कि हाल ही में इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए उप-कप्तान बनाए गए अक्षर पटेल को बी से ए श्रेणी में पदोन्नत किया जा सकता है। अक्षर वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों के नियमित सदस्य है और उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट भी खेले हैं।

पिछले सत्र में टीम से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर का इस श्रेणी में वापसी करना तय है। उन्होंने इस सत्र में 11 वनडे मैच खेले हैं।
webdunia

 किसी भी खिलाड़ी को केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल होने के लिए उसे कैलेंडर वर्ष के दौरान तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 मैच खेलने की आवश्यकता होती है।

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि युवा यशस्वी जायसवाल को उनकी श्रेणी से पदोन्नत किया जाता है या नहीं। वे सभी प्रारूपों में खेलने की क्षमता रखते हैं।

नयी सूची में बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (सात टेस्ट), सरफराज खान (तीन टेस्ट) और हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी (पांच टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय) को जगह मिलनी लगभग तय है।

शारदुल ठाकुर और रुतुराज गायकवाड़ पिछले साल की सूची का हिस्सा थे, लेकिन वे इस सूची में जगह बनाने के लिए ज़रूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं। उनकी भागीदारी हालांकि चयन समिति का मुख्य कोच और सचिव के परामर्श से तय होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान को बकाया कर्ज के कारण अजलन शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया गया