Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान को बकाया कर्ज के कारण अजलन शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान को बकाया कर्ज के कारण अजलन शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया गया

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (15:10 IST)
Azlan Shah Cup : मलेशियाई हॉकी महासंघ (Malaysian Hockey Federation) ने पिछले साल के उपविजेता पाकिस्तान को बकाया कर्ज के कारण इस साल नवंबर में अजलन शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) के एक सूत्र के अनुसार, ‘‘पीएचएफ (Pakistan Hockey Federation के एक पूर्व अधिकारी ने पिछले अजलन शाह कप के दौरान कुछ गलत फैसले लिए जिससे पीएचएफ एमएचएफ के कर्जे में डूब गया। ’’
 
मलेशियाई आयोजक इस स्थिति से ‘खुश नहीं’ थे इसलिए उन्होंने पिछले साल के उपविजेता पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया।


सूत्र ने कहा कि पीएचएफ के अधिकारी एमएचएफ (MHF) के साथ मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत में निमंत्रण मिल जाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान और मलेशिया के बीच पिछले कई वर्षों में हॉकी में बहुत मजबूत संबंध रहे हैं और इस मुद्दे को सुलझा लिया जाना चाहिए। ’’
 
पिछली चैंपियन जापान अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगी।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोकोविच मियामी ओपन के सेमीफाइनल में, सबालेंका और पेगुला में होगा खिताबी मुकाबला