Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जोकोविच मियामी ओपन के सेमीफाइनल में, सबालेंका और पेगुला में होगा खिताबी मुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें जोकोविच मियामी ओपन के सेमीफाइनल में, सबालेंका और पेगुला में होगा खिताबी मुकाबला

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (14:56 IST)
Miami Open :  नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा (Sebastian Korda) को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और इस तरह से मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने सातवें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। जोकोविच ने गुरुवार को क्वार्टरफाइनल मैच में कोर्डा को एक घंटे 24 मिनट में 6-3, 7-6 (7-4) से हराया। सेमीफाइनल में उनका सामना बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) से होगा। जोकोविच ने 33 वर्षीय दिमित्रोव के खिलाफ जो 13 मैच खेले हैं उनमें से 12 में उन्होंने जीत दर्ज की है।

इस बीच महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने छठी वरीयता प्राप्त जैस्मीन पाओलिनी (Jasmine Paolini) को 71 मिनट में 6-2, 6-2 से हराकर पहली बार मियामी ओपन के फाइनल में प्रवेश किया।


फाइनल में उनका मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला (Jessica Pegula) से होगा जिन्होंने फिलिपींस की 19 वर्षीय एलेक्जेंड्रा एला के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में 7-6 (7-3), 5-7, 6-3 से जीत दर्ज की।
 
पुरुष वर्ग के दिन के पहले क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के गैरवरीयता प्राप्त किशोर खिलाड़ी जैकब मेन्सिक ने फ्रांस के 17वीं वरीयता प्राप्त आर्थर फिल्स को 7-6 (7-5), 6-1 से हराया। 19 वर्षीय मेन्सिक पहली बार किसी एटीपी 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
 
विश्व में 54वीं रैंकिंग के खिलाड़ी मेन्सिक का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज से होगा, जिन्होंने माटेओ बेरेटिनी को तीन सेट तक चले मैराथन मुकाबले में 7-5, 6-7 (9-7), 7-5 से हराया।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निकोलस पुरन के साथ बल्लेबाजी करने में आनंद आता है: मार्श