Australian Open quarterfinal : नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) को हराकर रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया। 37 साल के जोकोविच में बाएं पैर में खिंचाव के दर्द से पार पाते हुए विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज अपने से 16 साल छोटे खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर 12वीं बार इस प्रतियोगिता के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।
स्पेन के 21 साल के तीसरी रैंकिंग वाले अल्काराज ने पूर्व विश्व नंबर एक के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीतकर मजबूत शुरुआत की थी लेकिन जोकोविच ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए अगले तीन सेट में अपना दबदबा दिखाया।
विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज जोकोविच सामने ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) के अपने 50वें सेमीफाइनल मैच में दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) की चुनौती होगी।
ज्वेरेव ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिल अमेरिका के टॉमी पॉल (Tommy Paul) को 7-6 (1), 7-6 (0), 2-6, 6-1 हराया। (भाषा)