BANvsPAK श्रृंखला के शुरूआती मैच में करारी हार के बाद आलोचनाओं का शिकार हुई पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो के दूसरे टेस्ट के लिए बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया।शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन चोट से वापसी के बाद अच्छा नहीं रहा है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में तो उनको सातवें नंबर के बल्लेबाज को आउट कर अपना पहला विकेट मिला।
ट्विटर पर कई वीडियो यह बता रहे हैं कि टीम Huddle के दौरान शाहीन ने अपने टेस्ट कप्तान शान मसूद का हाथ कंधे से हटा लिया था। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम में लड़ाई भी हुई थी।
पाकिस्तान के टीम संयोजन की भी पूर्व खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की थी जिसने चार तेज गेंदबाजों को मैदान पर उतारा था। पूर्व खिलाड़ियों को लगता है कि दो स्पिनरों के साथ खेलना बेहतर विकल्प होता।
मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि शाहीन हालात से बखूबी वाकिफ हैं और यह ब्रेक उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मुहैया करायेगा।
गिलेस्पी ने कहा, हमारी उनसे अच्छी बातचीत हुई और वह इस बात को समझते हैं कि हम इस मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चाहिए। पिछले कुछ हफ्तें उनके लिए दिलचस्प रहे हैं जिसमें वह पिता बने और यह ब्रेक उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका देगा।
शाहीन ने जुलाई 2022 के बाद से घुटने की सर्जरी की वजह से महज छह टेस्ट खेले हैं।
पाकिस्तान टीम:शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब और सलमान अली आगा।
बांग्लादेश टीम:नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तायजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तास्किन अहमद, सैयद खालिद अहमद।