अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य की चिंता

Webdunia
मंगलवार, 3 मई 2016 (12:20 IST)
कराची। पाकिस्तान के आक्रामक आलराउंडर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमीनी स्तर पर काम करे।
 
एशिया कप और विश्व टी20 में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद पिछले महीने राष्ट्रीय टी20 कप्तान के पद से इस्तीफा देने वाले अफरीदी ने कहा कि वह चिंतित हैं कि पाकिस्तान के घरेलू ढांचे में कोई मजबूत प्रतिभा मौजूद नहीं है।
 
अफरीदी ने कहा कि मैं फिलहाल जिस तरह देख रहा हूं मुझे असली प्रतिभा नजर नहीं आती। मैं यकीन के साथ किसी युवा खिलाड़ी की ओर इशारा नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि बोर्ड को स्कूल क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है और जमीनी स्तर पर काम करना होगा।
 
राष्ट्रीय चयन समिति ने इंग्लैंड के आगामी दौरे की तैयारी के लिए लगभग एक महीने के ट्रेनिंग शिविर में अफरीदी को जगह नहीं द है लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले ही बोर्ड को बता चुके थे कि वह उपलब्ध नहीं होंगे।
 
उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ टी20 क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं और मैंने बोर्ड को इन गर्मियों में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अपनी प्रतिबद्धता को लेकर सूचित कर दिया है। लेकिन बेशक पाकिस्तान टीम में जगह बनाने के लिए मैं अपनी फार्म और फिटनेस पर कड़ी मेहनत करूंगा।' (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख