Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए पूर्व पाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी

हमें फॉलो करें दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए पूर्व पाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी
, गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (18:04 IST)
कराची: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद आफरीदी गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले 41 वर्षीय आफरीदी अब पीएसएल के सातवें सीजन में टीम के पहले चार मैच नहीं खेल पाएंगे।

यह दूसरी बार है, जब आफरीदी कोरोना की चपेट में आए हैं। वह इससे पहले जून 2020 में वायरस से संक्रमित पाए गए थे, तब वह कोरोना महामारी के शुरुआती चरण में राहत कार्य में शामिल थे।इस दौरान वह इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले पहले ‘हाई-प्रोफाइल’ क्रिकेटर बन गए थे। आफरीदी ने एक ट्वीट में कहा, “ दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, लेकिन मुझे कोई लक्षण नहीं है। इंशाअल्लाह जल्द ही ठीक होने, नेगेटिव आने और जल्द से जल्द क्वेटा ग्लैडिएटर्स में फिर से शामिल होने की उम्मीद करता हूं। पीएसएल सात के लिए सभी टीमों को शुभकामनाएं। मैं अपने आखिरी पीएसएल सीजन में अपना सब कुछ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ”

गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए लगातार दो विश्वकप में कप्तानी करने वाले शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते साथ ही तहलका मचा दिया था। अपनी पहली एकदिवसीय पारी में उन्होंने 37 गेंदो में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।यह रिकॉर्ड 18 साल तक कायम रहा।  
 
 
इस पारी में शाहिद ने 6 चौके और 11 छक्के जड़ कर 40 गेंदो में 102 रन बनाए थे। अगर यह कहें तो साल 1996 में ही शाहिद ने टी-20 फॉर्मेट की शुरुआत कर दी थी तो अतिशियोक्ति नहीं होगी। उन्हें क्रिकेट छोड़े 5 साल हो गए हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड (351) अब तक शाहिद के ही नाम है। 
webdunia
पाकिस्तान क्रिकेट की राजनीति का वह शिकार रहे और उन्होंने एक बार क्रिकेट को अलविदा कहा लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीम के खस्ता हाल को देखकर उन्हें संन्यास वापस लेने के लिए मनाया गया। साल 2013 में अपनी दूसरी पारी में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट और 76 रन बनाकर क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करी। हालांकि यह सफर सिर्फ 3 साल तक रहा और 2016 के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

पाकिस्तान के लिए 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अफरीदी ने 398 वनडे मैचों की 369 पारी में 117.00 के स्ट्राइक रेट से कुल 8064 रन बनाए। यही नहीं उनके नाम 395 वनडे विकेट भी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 7 विकेट लेने का रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुमराह और शमी को वेस्टइंडीज सीरीज से आराम देने के फैसले के खिलाफ हैं यह पूर्व तूफानी पेसर