नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस के लगातार घट रहे मामलों के बीच डीडीएम ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया है। हालांकि ऐहतियात के तौर पर रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।
जानकारी के मुताबिक शादी समारोहों के लिए 200 लोगों या स्थान की 50 प्रतिशत क्षमता तय की गई है, जबकि सिनेमा हॉल, बार और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
इसके साथ ही ही डीडीएम ने दुकानों पर लागू ऑड-ईवन वाला नियम भी खत्म कर दिया है। अर्थात अब सभी दुकानें खुल सकेंगी। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम किया जा सकेगा।
फिलहाल स्कूलों को खोलने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है। डीडीएम के अगली बैठक में स्कूल खोलने को लेकर विचार किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामले 28 हजार तक आ चुके हैं। अब यहां 5000 से भी कम मामले सामने आ रहे हैं।