शाकिब ने मांगी छह महीने की छुट्टी, मिली दो टेस्ट मैच की

Webdunia
मंगलवार, 12 सितम्बर 2017 (08:53 IST)
ढाका। बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा खींचने के लिए छह महीने के अवकाश का आवेदन किया लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए ही विश्राम दिया।
 
शाकिब अपनी राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य होने के साथ दुनिया भर के विभिन्न टी20 लीग में भी खेलते रहे हैं और विश्व के व्यस्तम क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद बीसीबी से छह महीने का अवकाश देने के लिए कहा था।
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार बीसीबी ने शाकिब को केवल दो टेस्ट मैचों का विश्राम दिया है और इसमें भी दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का विकल्प खुला रखा है।
 
बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान ने कहा कि शाकिब ने हमें पत्र लिखकर छह महीने के विश्राम का आग्रह किया है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकता है लेकिन अगर वह चाहता है तो दूसरे टेस्ट में खेल सकता है। वह टीम के साथ नहीं जाएगा लेकिन वह हमसे कह सकता है कि उसने क्या फैसला किया है।
 
अकरम ने कहा कि शाकिब ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा खींचने के लिए यह आग्रह किया है। शाकिब ने अब तक 51 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने हाल में बांग्लादेश की आस्ट्रेलिया पर टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख