गेंदबाजी में सहज दिखे शमी ने हरफनमौला खेल से बंगाल को चंडीगढ़ पर दिलाई जीत

WD Sports Desk
मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (12:14 IST)
Syed Mushtaq Ali Tropgy Mohammed Shami :  मोहम्मद शमी ने फिटनेस संबंधी चिताओं को दूर करते हुए अपने हरफनमौला खेल से चंडीगढ़ के खिलाफ बंगाल को तीन रन की रोमांचक जीत दिलाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। शमी ने सोमवार को यहां 17 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेलने के बाद चार ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च कर एक सफलता हासिल की। उन्होंने इस दौरान 13 डॉट गेंदें डाली और अच्छी गति से गेंदबाजी की।
 
राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश में शमी ने भारत के पूर्व गेंदबाज संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी ओवर में 19 रन बटोरे जिससे एक समय आठ विकेट पर 114 रन बनाकर संघर्ष कर रही बंगाल की टीम ने नौ विकेट पर 159 रन बनाये।
 
शमी ने इस दौरान आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाने के साथ 10वें विकेट के लिए सयान घोष के साथ 21 रन की साझेदारी की।

<

MOHAMMED SHAMI IN SYED MUSHTAQ ALI PRE-QUATERS:

- 32(17) with bat.
- 4-0-25-1 with ball.

He is making a great comeback for BGT.  pic.twitter.com/Hs9TIQRhXZ

— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2024 >
चंडीगढ़ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और क्रीज पर मौजूद निखिल शर्मा (17 गेंद में 22 रन)अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।
 
आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ के तौर पर पहचान बना चुके घोष (30 रन पर चार विकेट) ने शानदार गेंदबाजी से निखिल को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने इस बल्लेबाज को पांचवीं गेंद पर पवेलियन की राह दिखायी। वह आखिरी गेंद पर चौका खा गये लेकिन इससे चंडीगढ़ का स्कोर नौ विकेट पर 156 रन ही हो पाया।
 
शमी (Mohammed Shami) ने बल्ले के बाद गेंद से भी प्रभावित किया। शमी ने पहले स्पैल की तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अर्सलान जेड. खान को शाकिर हबीब गांधी के हाथों कैच करा दिया।

ALSO READ: IND vs AUS : शास्त्री और गावस्कर ने रोहित को तीसरे मैच से ओपनिंग करने को कहा
<

Bengal have set a target of 160 in front of Chandigarh 

Mohd. Shami provides a crucial late surge with 32*(17)

Karan Lal top-scored with 33 (25)

Jagjit Singh Sandhu was the pick of the Chandigarh bowlers with 4/21#SMAT | @IDFCFIRSTBank

Scorecard  https://t.co/u42rkbUfTJ pic.twitter.com/gQ32b5V9LN

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2024 >
मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच की तुलना में वह काफी फिट दिख रहे थे। वह गेंदबाजी के दौरान गेंद को अपने चिर-परिचित अंदाज में सीम की मदद से स्विंग कराते दिखे।
 
मध्य प्रदेश के खिलाफ (रणजी मैच) उन्होंने 42.3 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन तब उनकी गेंदबाजी में वैसा पैनापन नहीं था जैसा की आज दिखा।
 
उन्होंने लगभग 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की और इस दौरान उनकी एक गेंद की गति 139 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
 
उन्होंने अपने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किये जिसमें दो चौके शामिल थे।
 
चोट से वापसी के बाद शमी ने एक रणजी और आठ टी20 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) मैच खेल है। उन्होंने इस दौरान 64 ओवर की गेंदबाजी में 16 विकेट लिये है।
 
भले ही यह चार ओवर का प्रारूप है लेकिन शमी भारतीय टीम में वापसी की राह पर दिखे। टेस्ट मैच में उन्हें एक दिन में तीन या चार स्पैल में कुल 20 ओवर तक गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर पूरे दिन रहना होगा।
 
चयनकर्ता पूरी फिटनेस हासिल करने पर  शमी को जल्द से जल्द टीम में लेना चाहेंगे लेकिन बीसीसीआई के गलियारों में चर्चा है कि अनुभवी तेज गेंदबाज ने खुद एनसीए मेडिकल टीम को बताया है कि ‘वह अभी भी टेस्ट मैच के लिए तैयार नहीं हैं’।
 
उन्होंने बताया है कि मैच के दौरान गेंदबाजी में कोई समस्या नहीं है लेकिन दिन के खेल के  बाद उनके घुटने में थोड़ी सूजन महसूस होती है। इसका जिक्र टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भी एडिलेड टेस्ट हारने के बाद मीडिया से बातचीत में किया था। (भाषा)

ALSO READ: सिराज-हेड मुद्दे के बीच इस कंगारू खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, विराट जैसा बताया
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video)

स्मृति पर सदरलैंड का सैंकड़ा भारी, महिला टीम तीसरा वनडे भी हारी

घुड़सवारी में घोड़े को एथलीट माना जाए या उपकरण? दिल्ली उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई

संन्यास के बाद डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियां गिना कर भारत के लिए कर रहे राह आसान

जानिए क्यूरेटर ने कैेसी बनाई है तीसरे टेस्ट में गाबा की पिच (Video)

अगला लेख