शान टैट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2017 (15:33 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के शान टैट ने अपने चोटों से भरे करियर को अलविदा कह दिया। उन्हें लगता है कि अब उम्र उन पर हावी होने लगी है। दुनिया के तेज गेंदबाजों में से एक टैट ने ऑस्ट्रेलिया के अंतिम मैच जनवरी 2016 में खेला था। उन्होंने कहा कि अब उन्हें महसूस होने लगा है कि उम्र का असर उनके शरीर पर हो रहा है।
 
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल में ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड भी हासिल किया है। उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं 2 साल और खेलना चाहता था, भले ही यह ब्रिटेन में हो या यहां। 
 
उन्होंने कहा कि मैं जानता था कि उम्र बढ़ने के साथ युवा खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना हमेशा ही मुश्किल होगा। मैं 34 साल का हूं और मुझे लगता है कि जब आप जितना चाहते हो, मैदान पर उतना योगदान नहीं दे पा रहे हो तो समझो संन्यास लेने का समय आ गया है। टैट ने अपने 15 साल के करियर में केवल 3 टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा वे 35 वनडे और 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि बिग बैश में साधारण प्रदर्शन के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किय तथा मैं नहीं जानता था कि यह इतना मुश्किल होगा जितना इस साल (होबार्ट हरिकेन्स के साथ) हुआ। कोहनी की चोट के कारण नहीं खेल पाना और टीम से बाहर रहना... तो स्पष्ट है कि क्रिकेट खेलना जारी रखने का कोई मतलब नहीं है। 1 साल और खेलना अच्छा होता, लेकिन और सर्जरी कराकर 35 साल की उम्र में खेलने का कोई मतलब नहीं है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख