Dharma Sangrah

नए खिलाड़ियों को मिलना चाहिए पर्याप्त समय- वॉटसन

Webdunia
मंगलवार, 22 सितम्बर 2015 (11:51 IST)
मेलबोर्न। क्रिकेट को अलविदा कह चुके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने चयनकर्ताओं से टेस्ट टीम की सफलता के लिए नए चेहरों को पर्याप्त समय दिए जाने की अपील की है। 
59 टेस्ट मैचों में खेलने का अनुभव रखने वाले वॉटसन ने कहा कि नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए। एशेज के असफल अभियान के बाद संन्यास और चोटों की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम में जबर्दस्त बदलाव हुए हैं और टीम को फिर से स्थापित करने के लिए नए खिलाड़ियों को लंबा समय देना चाहिए।
 
 वॉटसन ने कहा कि ये सभी हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी हैं और इन्हें सही समय पर मौका मिला है। इन्हें टीम में सामंजस्य बिठाने में कुछ समय तो लगेगा ही, इस वजह से चयनकर्ताओं को इनके साथ बने रहना चाहिए। दो वर्ष बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा ने अपनी काबिलियत से जगह बनाई है। इस वजह से उन्हें जगह बनाने के लिए कुछ मौका तो देना ही चाहिए।
 
युवा कप्तान स्टीवन स्मिथ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को संन्यास ले चुके वॉटसन, पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, रेयान हैरिस, क्रिस रोजर्स, ब्राड हैडिन की बांग्लादेश दौरे में कमी खलेगी। इनके अलावा मिशेल जॉनसन और जोश हेजलवुड को भी आराम दिया गया है जबकि डेविड वॉर्नर अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण टीम से बाहर हैं। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले