दिल्ली कैपिटल्स को मिला यह धाकड़ कंगारू पूर्व ऑलराउंडर सहायक कोच के तौर पर

Webdunia
बुधवार, 16 मार्च 2022 (11:03 IST)
नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। वह प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच अजित अगरकर, प्रवीण आमरे और गेंदबाज़ी कोच जेम्स होप्स के साथ काम करेंगे। यह पहली बार है जब ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर किसी टीम के साथ कोचिंग स्‍टॉफ के तौर पर जुड़े हैं।

फ़्रेंचाइज़ी को दिए गए बयान में वॉटसन ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छा दल है। अब पहला ख़िताब जीतने का समय है। मैं वहां पहुंचकर लड़कों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनकी जितनी हो सके उतनी मदद करना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम पहला ख़िताब जीतेंगे, अब वहां पहुंचने का इंतज़ार नहीं हो रहा।"

उन्होंने कहा, "आईपीएल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट है। मेरे पास एक खिलाड़ी के तौर पर कई यादें हैं, सबसे पहले तो शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 में पहला ख़िताब जीतना, इसके बाद आरसीबी और सीएसके। अब मुझे कोचिंग का मौक़ा मिला है। मैं दिग्गज रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। वह एक बेहतरीन कप्तान थे और अब मैं उनके निर्देशन में कोचिंग करूंगा। वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक हैं। तो मेरे लिए यह रिकी के निर्देशन में सीखने का मौक़ा है और मैं बहुत उत्साहित हूं।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख