आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नहीं छोड़ा बोर्ड : शशांक मनोहर

Webdunia
बुधवार, 11 मई 2016 (18:10 IST)
नई दिल्ली। शशांक मनोहर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों का सिरे से खंडन किया है।
        
मनोहर ने मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कहा जा रहा था कि उन्होंने वैश्विक संस्था में उच्च पद पाने के लिए यह कदम उठाया है। फरवरी में आईसीसी ने यह निर्णय लिया था कि वे चेयरमैन पद के लिए गुप्त चुनाव कराएगी, लेकिन इसके लिए दावेदारी करने वाला उम्मीदवार किसी राष्ट्रीय बोर्ड से संबंधित न होकर स्वतंत्र होना अनिवार्य है। 
         
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनोहर ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि पूरी दुनिया जानती है कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद वैश्विक रूप से ही बहुत मजबूत पद है तो वह आईसीसी के किसी पद के लिए इसे क्यों छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, मैं बीसीसीआई के अध्यक्ष और आईसीसी के चेयरमैन दोनों पदों पर बने रह सकता था। 
         
मनोहर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के साथ ही अक्टूबर से आईसीसी चेयरमैन का पद संभाल रहे हैं क्योंकि वे भारतीय बोर्ड द्वारा नामित सदस्य हैं। उनका कार्यकाल बतौर चेयरमैन जून तक था, लेकिन बीसीसीआई से इस्तीफा देने के साथ ही अब उन्हें स्वत: ही आईसीसी पद भी छोड़ना होगा। उन्होंने कहा बीसीसीआई छोड़ने के बाद मेरे लिए आईसीसी का चेयरमैन बने रहना गैर संवैधानिक है इसलिए मैंने इस पद से भी इस्तीफा दे दिया है। (वार्ता) 
< > Shashank Manohar, BCCI, ICC chairman, resignation शशांक मनोहर, बीसीसीआई, आईसीसी चेयरमैन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इस्‍तीफा < >

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख