शशांक मनोहर का यू टर्न, अस्थायी चेयरमैन रहेंगे

Webdunia
शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (18:47 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा देने वाले शशांक मनोहर ने यू टर्न लेते हुए अपने इस्तीफे को फिलहाल अप्रैल में आईसीसी के अगले राउंड की बैठक तक के लिए टाल दिया है।
 
मनोहर अप्रैल में अगले राउंड की बैठक तक अपने पद पर बने रहेंगे। अगली बैठक में नए प्रशासन और वित्तीय मॉडल ढांचे पर वोट दिया जाना है। मनोहर ने आईसीसी की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि मैं निदेशकों की भावनाओं और मुझ पर उनके विश्वास का सम्मान करता हूं, हालांकि निजी कारणों से इस पद से हटने का मेरा फैसला बदला नहीं है। लेकिन मैं तब तक चेयरमैन के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा, जब तक अगला काम पूरा नहीं हो जाता।
 
इस महीने के शुरू में मनोहर ने अचानक ही इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था लेकिन आईसीसी बोर्ड ने इस सप्ताह के शुरू में एक प्रस्ताव पारित कर उनसे अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया था। मनोहर ने कहा कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने सहयोगियों के साथ काम करूं और उन बदलावों को पूरा करूं, जो आईसीसी अपने प्रशासन में लाना चाहता है।
 
भारत, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्डों ने मनोहर के इस फैसले की सराहना की है कि वे सुधार पूरे होने तक अपने पद पर बने रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चेयरमैन डेविड पीवर ने आईसीसी के बयान में कहा कि हमें यकीन है कि शशांक वह व्यक्ति है, जो इन सुधारों को पूरा कर सकते हैं। हम निजी कारणों से उनके लिए गए फैसले का सम्मान करते हैं। हमें खुशी है कि वे वार्षिक सम्मेलन में उनका उत्तराधिकारी चुने जाने तक अपने पद पर बने रहने के लिए सहमत हो गए हैं।
 
बीसीसीआई की तरफ से प्रशासकों की समिति के सदस्य विक्रम लिमये ने कहा कि यह जरूरी है कि मौजूदा मुद्दों को हर एक की संतुष्टि के लिए सुलझाया जाना चाहिए। हमारी मनोहर के साथ एक अच्छी बैठक हुई थी, जहां हमने उन्हें वित्तीय मॉडल और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर बीसीसीआई की चिंता से अवगत कराया था। हम इन मुद्दों का संतोषजनक समाधान निकालने के लिए आईसीसी के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि क्रिकेट के व्यापक हित में इस नाजुक समय में हमें शशांक की आईसीसी के चेयरमैन के रूप में जरूरत है। हम उन्हें अपने पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाते हैं। (वार्ता)
 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य

अगला लेख