शशांक मनोहर का यू टर्न, अस्थायी चेयरमैन रहेंगे

Webdunia
शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (18:47 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा देने वाले शशांक मनोहर ने यू टर्न लेते हुए अपने इस्तीफे को फिलहाल अप्रैल में आईसीसी के अगले राउंड की बैठक तक के लिए टाल दिया है।
 
मनोहर अप्रैल में अगले राउंड की बैठक तक अपने पद पर बने रहेंगे। अगली बैठक में नए प्रशासन और वित्तीय मॉडल ढांचे पर वोट दिया जाना है। मनोहर ने आईसीसी की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि मैं निदेशकों की भावनाओं और मुझ पर उनके विश्वास का सम्मान करता हूं, हालांकि निजी कारणों से इस पद से हटने का मेरा फैसला बदला नहीं है। लेकिन मैं तब तक चेयरमैन के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा, जब तक अगला काम पूरा नहीं हो जाता।
 
इस महीने के शुरू में मनोहर ने अचानक ही इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था लेकिन आईसीसी बोर्ड ने इस सप्ताह के शुरू में एक प्रस्ताव पारित कर उनसे अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया था। मनोहर ने कहा कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने सहयोगियों के साथ काम करूं और उन बदलावों को पूरा करूं, जो आईसीसी अपने प्रशासन में लाना चाहता है।
 
भारत, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्डों ने मनोहर के इस फैसले की सराहना की है कि वे सुधार पूरे होने तक अपने पद पर बने रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चेयरमैन डेविड पीवर ने आईसीसी के बयान में कहा कि हमें यकीन है कि शशांक वह व्यक्ति है, जो इन सुधारों को पूरा कर सकते हैं। हम निजी कारणों से उनके लिए गए फैसले का सम्मान करते हैं। हमें खुशी है कि वे वार्षिक सम्मेलन में उनका उत्तराधिकारी चुने जाने तक अपने पद पर बने रहने के लिए सहमत हो गए हैं।
 
बीसीसीआई की तरफ से प्रशासकों की समिति के सदस्य विक्रम लिमये ने कहा कि यह जरूरी है कि मौजूदा मुद्दों को हर एक की संतुष्टि के लिए सुलझाया जाना चाहिए। हमारी मनोहर के साथ एक अच्छी बैठक हुई थी, जहां हमने उन्हें वित्तीय मॉडल और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर बीसीसीआई की चिंता से अवगत कराया था। हम इन मुद्दों का संतोषजनक समाधान निकालने के लिए आईसीसी के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि क्रिकेट के व्यापक हित में इस नाजुक समय में हमें शशांक की आईसीसी के चेयरमैन के रूप में जरूरत है। हम उन्हें अपने पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाते हैं। (वार्ता)
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गांगुली की गुगली, ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया सिर्फ 1 ही रास्ता बचा है (Video)

पर्थ में परचम लहराकर स्वदेश लौटे भारतीय कोच गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे राणा और रेड्डी के निडर रवैये की कप्तान ने सराहना की

ऑस्ट्रेलिया की टीम में बिखराव! गेंदबाजों को नहीं पसंद अपने बल्लेबाज

पर्थ में बड़ी जीत के बाद बुमराह ने कहा, विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उनकी जरूरत है

अगला लेख